Happy New Year Shayari: गुजरे हुए कल को भुला दीजिये…दोस्त हो या पार्टनर नए साल की बधाई देने के लिए भेजें ये मैसेज
- नए साल के आने से पहले एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसे में अगर आप दोस्त या पार्टनर को मैसेज भेजना चाहते हैं तो यहां से चुनें शायरियां।
साल 2024 का अंत होने में महज कुछ घंटे बाकी हैं। ऐसे में हर कोई इसे साल को अलविदा कहकर नए साल का खुशी-खुशी स्वागत करने के लिए तैयार है। इस खास मौके पर अगर आप अपनों के साथ आने वाले साल 2025 की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखिए कुछ खास शायरी मैसेज।
गुजरे हुए कल को भुला दीजिये
आने वाले कल का इंतजार करिए
खट्टी मीठी यादों से दिल बहला कर
नए साल में जी भर के प्यार करिए।
हैपी न्यू ईयर
नया साल हो तुम्हारे लिए खास
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात
मुबारक हो ये नया साल
हैपी न्यू ईयर
खुशियों की बौछार हो
आपके घर में भी प्यार हो
आपको हमारी तरफ से
नया साल मुबारक हो।
हैपी न्यू ईयर
किस बात का रोना है किस बात का गम है
नया साल कहां पिछले साल से कम है
जी भर के जी लीजिये हर एक लम्हे को
तोड़ दीजिये जो आपके दिल का भ्रम है।
हैपी न्यू ईयर
खिली धुप और भी चमकदार हो जाए
आपके चमन में फिर से बहार हो जाए
हैपी न्यू इयर दिल से एडवांस में दे रहा हूं
नए साल ही सही आपका दीदार हो जाए ।
हैपी न्यू ईयर
नए साल में हम कहीं दूर चले जाएं
तेरे संग हर पल बस प्यार से बिताएं
खुशियों की बरसात साथ मेरे रहे
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा लगे।
हैपी न्यू ईयर
इस बार नए साल में
आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवन करे आपकी
अपनो से कभी न दूरी हो।
हैपी न्यू ईयर
किस बात का रोना है किस बात का गम है
नया साल कहाँ पिछले साल से कम है
जी भर के जी लीजिये हर एक लम्हे को
तोड़ दीजिये जो आपके दिल का भ्रम है।
हैपी न्यू ईयर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।