Baby Girl Names: प्यारी सी बेटी को दें राधारानी के खूबसूरत नाम

Baby Girl Names: घर में बिटिया ने जन्म लिया है तो उसे राधा रानी के ये खूबसूरत नाम दें। होली को राधा और कृष्ण का त्योहार भी माना जाता है। तो होली पर बेटी ने जन्म लिया तो उसे दे राधा रानी के ये नाम।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 12:42 PM
share Share
Follow Us on
Baby Girl Names: प्यारी सी बेटी को दें राधारानी के खूबसूरत नाम

घर में बच्चे का जन्म खुशियां लेकर आता है। खासतौर पर जब बेटियां जन्म लेती हैं तो ये खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। अक्सर बच्ची के दादा-दादी नामकरण करते हैं। तो अगर आपके घर में भी भगवान कृष्ण और राधा रानी के भक्त हैं और होली के मौके पर बेटी ने जन्म लिया है। तो उसे राधा रानी के ये खूबसूरत नाम दें। हर नाम का मतलब बेहद खास है।

राधा रानी के नाम

राधिका
राधा रानी का एक नाम

प्रेमालिका
सदा प्रेम करने वाली स्त्री, राधा रानी का एक नाम

वृंदावनी
वृंदावन की प्रिय, राधा रानी

कनुप्रिया
राधा और कृष्ण का मेल कर बना नाम

वृज्जोत्तमा
राधा जी का एक नाम

रसिका
सारे देवों की रक्षा करने वाली

श्रीकर्मा
राधा रानी का नाम, पवित्र काम, प्यारा नाम, सुंदरता

प्रेमा
प्रेम करने वाली

केशवी
केशव की प्रिय, केशव नाम भगवान कृष्ण का है।

वृंदा
तुलसी का एक नाम

श्रीप्रदा
धन संपदा देने वाली, राधा रानी का एक नाम

गौरांगी
गौर वर्ण वाली, राधा रानी का एक नाम

रिधिका
भगवान कृष्ण की प्रिय, सफल, राधा रानी का नाम

बिनोदिनी
हमेशा खुश रहने वाली लड़की

रमणी
सुंदर स्त्री, आकर्षक व्यक्तित्व की मालकिन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें