Baby Names: अपनी बच्ची को दें प्यारा सा क्यूट निकनेम, यहां देखें यूनिक बेबी नेम लिस्ट baby names: unique cute nick names with meaning for hindu baby girls in hindi, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडbaby names: unique cute nick names with meaning for hindu baby girls in hindi

Baby Names: अपनी बच्ची को दें प्यारा सा क्यूट निकनेम, यहां देखें यूनिक बेबी नेम लिस्ट

Nick Names For Babies: इस लिस्ट में दिया गया हर नाम यूनिक होने के साथ एक खास मतलब भी रखता है। कहा जाता है कि बच्चे के नाम का उसके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में आप अपने बच्चे में जिस तरह के

manju लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 March 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on
Baby Names: अपनी बच्ची को दें प्यारा सा क्यूट निकनेम, यहां देखें यूनिक बेबी नेम लिस्ट

Nick Names For Babies: अगर आप अपनी बेटी को खुद के लिए बेहद भाग्यशाली मानते हैं और उसे प्यार से पुकारने के लिए कोई छोटा सा क्यूट निकनेम ढ़ूंढ रहे हैं तो यहां दी गई क्यूट निकनेम बेबी लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस लिस्ट में दिया गया हर नाम यूनिक होने के साथ एक खास मतलब भी रखता है। कहा जाता है कि बच्चे के नाम का उसके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में आप अपने बच्चे में जिस तरह के गुण देखना चाहते हैं उसी के अनुसार उसे वो नाम दे सकते हैं। तो बिना देर किए आइए एक नजर डाल लेते हैं बेबी गर्ल के निकनेम की इस लिस्‍ट पर, जिसमें दिए गए हर नाम का है एक यूनीक और मॉडर्न मतलब। 

बेबी गर्ल के निकनेम की लिस्ट-

आम्या-
आम्या का अर्थ होता है नरम।

अदाह-
अदाह का मतलब दहोता है आभूषण।

बंदिता-
बंदिता का मतलब होता है धन्य।

चार्वी
चार्वी का मतलब होता है खूबसूरत।

दक्षा-
दक्षा का मतलब होता है पृथ्वी।

ईश्वी-
ईश्वी का मतलब होता है भगवान।
 
इवा-

इवा का मतलब होता है जिंदगी।

फ्रेया-
फ्रेया का अर्थ है प्यार की देवी।

गनिका-
गनिका एक फूल का नाम है। 

ईना-
ईना का मतलब मां से है। 

ईनु-
ईनु का मतलब आकर्षण होता है।

जैनिशा-
जैनिशा का मतलब खोज से है।

काश्वी-
काश्वी का मतलब होता है सबसे अलग।

किमाया-
किमाया का मतलब दिव्य होता है।

ओशी-
ओशी का अर्थ दिव्य होता है। 

पाखी-
पाखी एक पक्षी को कहा जाता है।

माहिरा-
माहिरा का मतलब कुशल होता है।

ये भी है लड़कियों के लेटेस्ट निक नेम की लिस्ट-

-रचिका (रचने वाली)
-आन्‍या(अटूट,असीम)
-धृति(दृढ़ संकल्प, धैर्य )

-अधिरा- (जो चट्टान की तरह मजबूत हो)
-सलोनी- (खूबसूरत)
- शुभाश्री- (जो सभी को मोह ले)
-यमका- (एक दुर्लभ फूल)
-नेत्रा- (जिसकी आंखें बेहद खूबसूरत हों)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।