Baby Names: ग्रह-नक्षत्रों के नाम पर रखें अपनी लाडली का खूबसूरत नाम baby girl names hindu baby name meaning nakshatra, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

Baby Names: ग्रह-नक्षत्रों के नाम पर रखें अपनी लाडली का खूबसूरत नाम

Baby Names: घर में प्यारी सी गुड़िया ने जन्म लिया है तो उसके लिए मीनिंगफुल नाम रखना अच्छा होता है। घर के बड़े बुजुर्ग कुछ खास नाम की तलाश में हैं तो नक्षत्रों के इन नामों को बेटी के लिए चुन सकते हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 April 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on
Baby Names: ग्रह-नक्षत्रों के नाम पर रखें अपनी लाडली का खूबसूरत नाम

घर में बेटी ने जन्म लिया और उसके लिए किसी प्यारे से नाम की तलाश में हैं। तो ग्रह-नक्षत्रों के नाम रख लें। हर नाम का खास मतलब है। जिसे आप अपने बेटी के लिए चुन सकते हैं। बच्चों के नाम का असर उनके व्यक्तित्व पर पड़ता है। इसलिए हमेशा मीनिंगफुल नाम रखना अच्छा होता है। अपनी लाडली के लिए ग्रह-नक्षत्र के ये प्यारे से नाम रख सकते हैं।

बेबी नेम लिस्ट
27 नक्षत्रों के नाम पर बच्चों के लिए खूबसूरत नाम का चुनाव किया जा सकता है। अश्विनी नाम लड़के के लिए अच्छा है। तो वहीं भरणी और कृतिका नाम बेटियों के लिए खूबसूरत है। जिसमे से भरणी नाम काफी यूनिक है।

ये नाम भी है खूबसूरत
वहीं रोहिणी, मृगशिरा और अरूद्रा नाम भी बच्चों का रखा जा सकता है। इन नामों का अर्थ बेहद खास है। खासतौर पर रोहिणी नाम काफी ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन यूनिक नाम में अरूद्रा भी रखा जा सकता है बेटी के लिए।

बेटियों के नाम
पुष्यमी, आश्लेषा और चित्रा नाम भी नक्षत्रों के हैं। जिनमे से चित्रा नाम पॉपुलर है। बेटी के लिए पुष्यमी नाम भी चुना जा सकता है।

कॉमन नक्षत्र नेम
बेटियों के अनुराधा, विशाखा, स्वाति नाम बेहद कॉमन हैं। लेकिन नक्षत्रों के इन नामों को लोग रखना पसंद करते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।