Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थPunjab cm bhagwant mann diagnosed with leptospirosis know its Symptoms treatment And Complication

पंजाब सीएम भगवंत मान लेप्टोस्पायरोसिस का हुए शिकार, जानिए क्या है ये बीमारी

  • पंजाब के मुख्यमंत्री लेप्टोस्पायरोसिस का शिकार हो गए हैं। ये एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जिसका इलाज न किया जाए तो किड़नी और लिवर तक खराब हो सकते हैं। जानिए, इस बीमारी की डिटेल्स-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 02:30 PM
share Share

पंजाब के मुख्यमंत्री लेप्टोस्पायरोसिस का शिकार हो गए हैं। बुखार की शिकायत होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इस समस्या का पता चला। लेप्टोस्पायरोसिस, लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया के कारण होता है। इस बीमारी का इलाज अगर समय पर न कराया जाए तो लोगों को लिवर या किडनी डैमेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आइए, जानते हैं इस बीमारी से जुड़ी डिटेल्स-

क्या है लेप्टोस्पायरोसिस

लेप्टोस्पायरोसिस लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारी है। ये समस्या आपकी नाक, मुंह, आंखों में दूषित पानी या मिट्टी जाने पर हो सकती है। इसके होने पर फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण

कुछ लोगों में लेप्टोस्पायरोसिस के फ्लू जैसे लक्षण होते हैं और कुछ में कोई लक्षण नहीं होता है। इसके कुछ लक्षणों में तेज बुखार, लाल आंखें, सिरदर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, पीली स्किन या आंखें शामिल हैं।

इस बीमारी के गंभीर लक्षण तीन से 10 दिन बाद दिखाई देना शुरू हो सकते हैं। इनमें खांसी के साथ खून आना, छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, आपकी त्वचा या आंखों का पीलापन, पेशाब में खून, पेशाब करने की मात्रा में कमी स्किन पर चपटे, लाल धब्बे दिख सकते हैं।

क्या है इस बीमारी का इलाज

इस बीमारी के इलाज में एंटीबायोटिक दवाएं काम करती हैं। रिपोर्ट्स हैं कि जब इस बीमारी के लक्षण न के बराबर होते हैं तब आपको डॉक्टर द्वारा दवाएं दे दी जाती हैं। लेकिन अगर किसी को इस बीमारी के गंभीर लक्षण महसूस हो रहे हैं तो उन्हें अस्पताल में भरती करके इलाज किया जाता है।

लेप्टोस्पायरोसिस कितने समय तक रहता है

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण अगर माइल्ड हैं तो कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक इसके लक्षण रहते हैं। लेकिन अगर आपको गंभीर लेप्टोस्पायरोसिस है, तो आप लगभग दो हफ्ते तक अस्पताल में रह सकते हैं। गंभीर लेप्टोस्पायरोसिस से पूरी तरह ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं।

कितनी गंभीर है ये समस्या

लेप्टोस्पायरोसिस एक बैक्टीरियल डिजीज है जिसका इलाज न किए जाने पर कई समस्याएं हो सकती हैं। जिसमें किडनी डैमेज, मेनिनजाइटिस, लीवर फेलियर, सांस की समस्या, पीलिया, ब्लीडिंग शामिल है।

ये भी पढ़ें:कैसे पता करें कि फैटी लिवर की है समस्या?

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें