फैटी लिवर को हल्के में लेने पर भुगतनी पड़ेगी गंभीर समस्या, जानिए दिक्कत का कैसे लगाएं पता
- लिवर शरीर का सबसे जरूरी अंग है। डॉक्टर शिव कुमार सरीन भी कहते हैं कि लिवर हमारे शरीर का लीवर है। यहां बता रहे हैं कैसे पता करें कि फैटी लिवर की है समस्या-
फैटी लिवर की समस्या एक कॉमन समस्या है लेकिन इसे इग्नोर कर देना या फिर हल्के में लेना सही नहीं है। क्योंकि अगर एक बार किसी व्यक्ति का लिवर फैटी हो जाए और उसे ठीक करने के लिए कुछ न किया जाए तो धीरे-धीरे लिवर से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। कुछ लोगों को फैटी लिवर की समस्या होती है लेकिन इसके बावजूद भी वह जंक फूड और ऑयली खाना खाते हैं। जो पूरी तरह से गलत है। कुछ लोगों को फैटी लिवर होता है लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में यहां जानिए कि कैसे पता कर सकते हैं कि आपको फैटी लिवर की समस्या हो गई है।
पेट में हमेशा रहता है दर्द
अगर किसी व्यक्ति का लिवर फैटी हो जाता है तो उसे पेट में दर्द का एहसास होता रहता है। ये दर्द ज्यादातर पेट के ऊपरी सीधे हिस्से में महसूस होता है। कुछ लोगों को सूजन भी हो सकती है।
स्किन और आंखों का रंग होता है पीलिया
जब किसी का लिवर फैटी होता है तो स्किन या आंखों में पीलापन दिख सकता है जो पीलिया का संकेत है। ऐसा इसलिए क्योंकि लीवर बिलीरुबिन को फिल्टर नहीं कर पाता है, जो पुरानी रेड ब्लड सेल्स से निकलने वाला एक खराब प्रोडक्ट है।
बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी
फैटी लिवर का पता लगने का सबसे कॉमन लक्षणों में से एक थकान भी है। ये ऐसी थकान होती है जिसकी वजह से आपके लिए रोजाना की एक्टिविटीज को कर पाना भी मुश्किल होता है। वहीं शारीरिक शक्ति या सहनशक्ति में कमी होना भी फैटी लिवर का संकेत है।
शरीर में खुजली
जब किसी व्यक्ति का लिवर फैटी है तो उसे स्किन पर खुजली की दिक्कत हो सकती है। खासकर ये खुजली चेहरे पर होती है। कुछ लोगों के फैटी लिवर होने पर वजन भी कम होने लगता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।