Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थknow right time to replace old toothbrush and know how to disinfect your toothbrush

मसूड़े हेल्दी रखना चाहते हैं तो जान लें कब बदले टूथब्रश और कैसे रखें साफ

How To Clean Toothbrush: दांतों की सफाई के लिए टूथब्रश करते हैं तो इसकी सफाई भी जरूरी है। जानें कैसे करें टूथब्रश साफ और कब बदल देना है सही।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 03:26 AM
share Share

ओरल हाइजीन के लिए टूथब्रश करना जरूरी होती है। लेकिन कई बार टूथब्रश ही दांतों को बीमार बना देता है। अक्सर लोग टूथब्रश को बदलने के बारे में भूल जाते हैं। एक ही ब्रश को लगातार कई महीनों तक इस्तेमाल करते रहते हैं। और बदलना भूल जाते हैं। लगातार कई महीनों तक एक ही ब्रश इस्तेमाल करने से केवल दांत ही नहीं बल्कि मसूड़े और मुंह को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जानना जरूरी है कि आखिर कितने दिन बाद टूथब्रश को बदल देना चाहिए। साथ ही टूथब्रश की कैसे सफाई रखी जा सकती है।

कितने दिन बाद बदल देना चाहिए टूथब्रश

द सेंटर्स फॉर डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक टूथब्रश को कम से कम 3-4 महीने में बदल देना चाहिए। लेकिन टूथब्रश अगर उससे पहले ही खराब होने लगा है। जैसे कि ब्रश के ब्रिसल्स टूट रहे हैं या फिर काफी ज्यादा आड़े-तिरछे हो गए हैं। तो उन्हें फौरन ही बदल देना चाहिए। फिर चाहे टूथब्रश दो महीने ही क्यों ना इस्तेमाल किया हो।

ऐसे पता करें टूथब्रश बदलने का समय आ गया

वैसे तो टूथब्रश के ब्रिसल्स जैसे टूटने लगे, मुड़ने लगे, आड़े-तिरछे हो जाएं तो फौरन बदल देना चाहिए। लेकिन टूथब्रश के ब्रिसल्स बिल्कुल ठीक हैं तो जब नीचे की तरफ सफेद परत जमने लगे तो ब्रश को बदल देना चाहिए।

ऐसे मौकों पर टूथब्रश जरूर बदल दें

अगर आप लंबे समय से बीमार थे और अब ठीक हो गए हैं तो बीमारी में इस्तेमाल टूथब्रश को फिर से इस्तेमाल ना करें। जिससे कि दोबारा से इंफेक्शन होने का खतरा ना रहे।

क्यों नुकसानदेह होते हैं पुराने टूथब्रश

पुराने हो चुके टूथब्रश के ब्रिसल्स घिस जाते हैं और दांतों पर जमा टार्टर और प्लाक को ठीक से हटा नहीं पाते। जिसकी वजह से सफाई ठीक से नहीं होती और लंबे समय तक दांतों पर जमा प्लाक मसूड़ों में इंफेक्शन फैला देता है। साथ ही मुंह से बदबू आना शुरू हो जाती है।

टूथब्रश को कैसे करें साफ

टूथब्रश को लगातार तीन से चार महीने इस्तेमाल के दौरान भी अच्छे से डिसइंफेक्ट करना जरूरी होता है। इसलिए इन तरीकों से टूथब्रश को जरूर साफ कर लें।

टूथब्रश पर जमा ब्रिसल्स को हटाने के लिए उबलते पानी में करीब 5 मिनट के लिए डाल दें।

इसके अलावा बेकिंग सोडा और पानी मिले घोल में 5 मिनट के लिए टूथब्रश को रख दें। फिर पानी से धो लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें