Hindi Newsदेश न्यूज़supreme court 20 september cji chandrachud led bench react on statement by hc judge Justice Vedavyasachar Srishananda

सुप्रीम कोर्ट को पसंद नहीं आई HC के जज साहब की बात, पाकिस्तान वाली टिप्पणी पर भड़का

  • जस्टिस श्रीशानंद का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक महिला वकील के सामने अभद्र टिप्पणी करते सुना जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने महिला वकील से कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें विपक्षी दल के बारे में इतनी ज्यादा जानकारी है कि वह शायद उनके अंडरगार्मेंट्स का कलर भी बता सकती हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 08:31 AM
share Share

बेंगलुरु को मुस्लिम बहुल इलाके को 'पाकिस्तान' कहने वाले हाईकोर्ट के जज वी श्रीशानंद की टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट को पसंद नहीं आई है। खबर है कि शीर्ष न्यायालय ने इस संबंध में कर्नाटक हाईकोर्ट से रिपोर्ट भी तलब की है। एपेक्स कोर्ट का कहना है कि अदालत में न्यायाधीशों की तरफ से की जाने वाली टिप्पणियों के लिए दिशानिर्देशों की जरूरत है।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच ने माना है कि टिप्पणियों के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देशों की जरूरत है। बेंच में जस्टिस एस खन्ना, जस्टिस बीआर गवाई, जस्टिस एस कांत, जस्टिस एच रॉय शामिल थे। शीर्ष न्यायालय का कहना है कि जब अदालत की कार्यवाही पर सोशल मीडिया की नजर है, तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि न्यायिक टिप्पणियां डेकोरम के अनुरूप हों।

शीर्ष न्यायालय ने कहा, 'कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस वी श्रीशानंद की तरफ से की गईं कुछ टिप्पणियों को हमारी जानकारी में लाया गया है। हम एजी और एसजी से हमारा सहयोग करने के लिए कहते हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से प्रशासनिक निर्देश मिलने के बाद हम चाहते हैं कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल इस अदालत को रिपोर्ट सौंपे। यह काम 2 सप्ताह के अंदर किया जाना चाहिए।'

अंडरवियर को लेकर टिप्पणी

'पाकिस्तान' के अलावा सोशल मीडिया पर जस्टिस श्रीशानंद का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक महिला वकील के सामने अभद्र टिप्पणी करते सुना जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने महिला वकील से कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें विपक्षी दल के बारे में इतनी ज्यादा जानकारी है कि वह शायद उनके अंडरगार्मेंट्स का कलर भी बता सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें