Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant said sorry to Mohammed Siraj after Rohit did not take DRS against Zakir Hasan

सिराज को आया गुस्सा ऋषभ पंत को मांगनी पड़ी माफी, DRS नहीं लेना रोहित को पड़ा भारी

बांग्लादेश की शुरुआत भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में काफी खराब रही है। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर दूसरे दिन के लंच ब्रेक से पहले तीन बांग्लादेशी गेंदबाजों को पवेलियन वापस भेज किया है। सिराज को भी एक विकेट मिल सकता था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को पहली पारी के पहले ही ओवर एक झटका दे दिया था। बुमराह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शादमान को आउट कर भारत को चेन्नई टेस्ट में पहली सफलता दिलाई थी। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 376 रनों पर ऑलआउट हो गई और इसके बाद बांग्लादेशी पारी शुरू हुई। बांग्लादेश ने दो रनों पर पहला विकेट गंवा दिया था और स्कोर 3.5 ओवर में 8 रन पर दो विकेट हो सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की गलती के चक्कर में मोहम्मद सिराज के खाते में विकेट नहीं आ पाया। दरअसल सिराज का दूसरा ओवर था और जाकिर हसन के खिलाफ पांचवीं गेंद पर उन्होंने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। पूरी टीम इंडिया ने अपील की, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद सिराज कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने की बात कहने लगे, लेकिन पंत ने इससे मना किया।

पंत विकेटकीपर के तौर पर सबसे करीब से गेंद को देख पाए, उन्होंने रोहित से कहा, ‘हाइट नहीं है, निकल जाएगा लेग साइड’, मतलब गेंद में हाइट का मसला नहीं है, लेकिन लेग स्टंप मिस हो जाएगा। कप्तान रोहित ने पंत के कहने पर डीआरएस नहीं लिया। कुछ देर बाद स्क्रीन पर हॉकआइ दिखाया गया, जहां तीन रेड दिख रहे थे, विकेट- हिटिंग, इम्पैक्ट- इनलाइन, पिचिंग- इनलाइन… ये तीन रेड बताते हैं कि अगर भारत ने डीआरएस लिया होता, तो लंच ब्रेक से पहले सिराज के खाते में भी एक विकेट होता।

बड़ी स्क्रीन पर जब हॉकआई रिप्ले दिखा, तो सिराज के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आया, वहीं ऋषभ पंत ने अपनी जगह पर खड़े होकर गलती मानी और ऐसा लगा कि उन्होंने इसके लिए सिराज से माफी भी मांगी। जाकिर तब दो रन बनाकर खेल रहे थे। जाकिर हालांकि पंत की इश गलती का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और तीन रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। आकाश दीप ने लंच ब्रेक से ठीक पहले अपने दूसरे ओवर में जाकिर के अलावा मोमीउल को भी आउट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें