Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थbenefits of shatpavali 100 steps walk after every meal follow like katrina kaif

Ayurveda: खाने के बाद 100 कदम चलने के हैं कई फायदे, कटरीना भी करती हैं शतपावली

  • अगर आपको डाइजेशन या शुगर से जुड़ी दिक्कत है तो कटरीना कैफ की तरह शतपावली को डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं। हर बार खाना खाने के बाद आपको बस 100 कदम चलना है, इससे कई फायदे होंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 09:20 AM
share Share

कटरीना कैफ हेल्दी रहने के लिए आयुर्वेद के कई तरीकों को मानती हैं। यह बात कुछ दिन पहले उनकी न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई थी। उन्होंने बताया था कि कटरीना खाने के बाद 100 कदम चलती हैं जिसे शतपावली भी कहते हैं। शतपावली मराठी शब्द है। जिसमें शत का मतलब है सौ और पावली कदम। आयुर्वेद में शतावली के कई फायदे बताए गए हैं। यह आपका डाइजेशन अच्छा रखता है साथ ही लाइफस्टाइल से जुड़ी कई बीमारियां भी नहीं होतीं। यहां जानें खाने के बाद 100 कदम चलने के बेनिफिट्स।

आयुर्वेद ने बताए कई फायदे

आप जो खाते हैं अगर उसका पाचन ठीक तरह से ना हो तो आपको पूरा पोषण नहीं मिलता। हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि खाना अच्छी तरह पचकर आपके शरीर की जरूरतों को पूरा करे। आयुर्वेद में पाचन क्रिया को ठीक रखने के लिए कई तरीके बताए गए हैं। शतपावली एक ऐसी प्रक्रिया है जो डाइजेशन से जुड़ी है लेकिन इसके कई तरह के फायदे होते हैं।

पाचन रखे दुरुस्त

अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं जैसे खाने के बाद पेट फूलता है, भूख नहीं लगती, कब्ज रहता है तो जितने बार खाना खाएं 100 कदम जरूर टहलें।

शुगर लेवल रहेगा मेनटेन

आयुर्वेद मानता है कि खाने के बाद 100 कदम चलने से आपका शुगर लेवल मेनटेन रहता है। स्पोर्ट्स मेडिसिन जर्नल में भी खबर छप चुकी है कि हर खाने के बाद कुछ दूरी तक टहलने से शुगर लेवल नहीं बढ़ता। अगर टाइप 2 डायबिटीज से बचना है तो जब भी कुछ खाएं कुछ दूर तक जरूर टहलें।

ये भी पढ़े:फिट रहने के लिए कटरीना कैफ जीती हैं ऐसी सिंपल लाइफ, न्यूट्रिशनिस्ट ने खोले राज


 

 

मेटाबॉलिजम रहेगा दुरुस्त

खाने के बाद टहलने से आपका मेटाबॉलिजम ठीक हो सकता है। इससे शरीर के दूसरे अंग भी ठीक रहते हैं। मेटाबॉलिजम दुरुस्त रहने पर आपका वजन भी नियंत्रित रहता है।

आलस आता है तो जरूर टहले

खाने के बाद अगर आपको आलस आता है तो भी शतपावली करना फायदेमंद है। खाकर सीधे बैठने या लेटने से भारीपन लग सकता है।

ब्रिस्क वॉक से बचें

ध्यान रखें कि खाना खाने के तुरंत बाद आपको तेज कदमों से नहीं चलना बल्कि आराम से टहलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें