Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 to launch with 24GB RAM but with increased price tag check specifications

24GB RAM के साथ आ रहा OnePlus का नया फोन, मिल सकती 6100mAh बैटरी, BOE X2 डिस्प्ले

OnePlus जल्द वनप्लस 13 को लॉन्च कर सकता है। अब एक नई लीक से खुलासा हुआ है कि वनप्लस 13 को 24GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6.82-इंच 2K OLED 10-बिट LTPO BOE X2 माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 06:16 AM
share Share

OnePlus जल्द वनप्लस 13 को लॉन्च कर सकता है। इस फोन के अक्टूबर में चीन में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट वाले पहले फोन में से एक हो सकता है। फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 के बारे में पहले ही कई लीक सामने आ चुकी हैं जो इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताती है। एक नई टिप से पता चलता है कि यह सबसे बड़ी रैम के साथ आ सकता है। फोन में 24GB रैम की बात कही गई है। हालांकि, वनप्लस इस खास मॉडल की कीमत बढ़ा सकता है।

 

OnePlus 13 फोन 24GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार वनप्लस 13 को 24GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक वनप्लस ने सिर्फ 16GB रैम वैरिएंट पेश किया है। इस बार वनप्लस टॉप वेरिएंट की कीमत बढ़ा सकता है। वनप्लस 12 जीबी रैम वेरिएंट को चीन में CNY ​​5,799 (लगभग 68,200 रुपये) में लॉन्च किया गया। ऐसा भी हो सकता है कि वनप्लस 13 का 24 जीबी वैरिएंट चीन के लिए ही लॉन्च सकता है जैसा कि पिछले मॉडल के साथ देखा गया था। भारत में, 16GB मॉडल टॉप-एंड वैरिएंट है।

 

ये भी पढ़े:Flipkart सेल में 8000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे POCO के ये 6 फोन, सबसे सस्ता ₹7499
वनप्लस 13 में मिल सकती 24GB रैम

 

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

वनप्लस 13 के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई लीक सामने आए हैं। वनप्लस 13 में 6.82-इंच 2K OLED 10-बिट LTPO BOE X2 माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नए फोन में BOE X2 डिस्प्ले होगा। नया वनप्लस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है। यह चिपसेट अगले महीने लॉन्च होने वाला है।

 

वनप्लस 13 में 1/1.4 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT808 सेंसर, 50MP LYT600 पेरिस्कोप लेंस और पीछे 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होने की संभावना है। वनप्लस 13 में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000/6100mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। वनप्लस 13 में भी IP69 पानी और धूल प्रतिरोध, एनएफसी और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़े:Xiaomi की दिवाली सेल में 54,999 रुपये का मिल रहा 62 हजार वाला 65 इंच Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें