Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसWhy should you switch off the light before sleeping at night Understand its connection with sleep

रात को सोने से पहले क्यों बंद कर देनी चाहिए लाइट, समझें नींद का इससे कनेक्शन

  • सोना सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी सही तरह से सोना है। अच्छी नींद के लिए रात में अंधेरे में सोना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं अंधेरे में सोने के फायदे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

अच्छी लाइफस्टाइल के लिए गहरी-आरामदायक नींद लेना बहुत जरूरी है। लेकिन इन दिनों बिजी लाइफस्टाइल और हाई स्ट्रेस लेवल के कारण लोगों को नींद से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं। बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि वह रात भर सोते तो हैं, लेकिन सुबह उठने पर उनका सिर भारी महसूस करता वहीं उन्हें थकान भी होने लगती है। ऐसा गलत तरह से सोने के कारण भी हो सकता है। ऐसे में सही तरह से सोना बहुत जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं रात को सोने से पहले लाइट क्यों बंद कर देनी चाहिए। आइए जानते हैं नींद का इससे कनेक्शन।

रात में सोने से पहले क्यों बंद करें लाइट?

रात को सोने पर लाइट या फिर लाइट की हल्की रोशनी स्लीप हार्मोन मेलाटोनिन के उत्पादन को रोककर आपके शरीर के नैचुरल स्लीप साइकिल को रोक सकती है। जिससे नींद की क्वालिटी खराब हो सकती है और कई हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। जब आप सही नींद नहीं लेते हैं तो डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लडप्रेशर के होने का खतरा बढ़ सकता है।

क्यों जरूरी है अंधेरे में सोना?

अंधेरे में सोने से नींद की क्वालिटी बढ़ती है। जिससे हमारे शरीर को पूरी तरह से आराम मिलता है। जो अगली सुबह आपको फ्रेश महसूस करने में मदद करता हैं। अंधेरे में सोने से मेलाटोनिन हार्मोन सही मात्रा में बनता है। जिससे नींद अच्छी आती है और स्ट्रेस लेवल कम होता है। वहीं अंधेरे में सोना मेडिटेशन का कम करता है, जो आपके दिमाग को स्थिर कर बेहतर नींद लेने में मदद करता है।

बेहतर नींद के लिए किस बात का रखें ख्याल

अच्छी नींद के लिए कमरे की सभी लाइट्स को बंद रखें और टीवी, मोबाइल और लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी सोने से पहले बंद कर दें। क्योंकि इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट नींद में खलल डालती हैं। इसके अलावा बेहतर नींद के लिए मौसम के मुताबिक रूम का तापमान सेट करें। हल्की भीनी खुशबू और संगीत अच्छी नींद पाने में आपकी मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:लंबी उम्र जीने के लिए लें बस इतने मिनट की ज्यादा नींद, आलसी लोग मानें ये सलाह
ये भी पढ़ें:रातों की नींद खराब कर सकती है एंग्जायटी, यूं करें खुद को शांत

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी चिकित्सीय स्थिति के बारे में किसी भी सवाल के लिए हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें