Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेस5 tasty healthy snacks to satisfy evening hunger you Will Get Many Benefits

Healthy Snacks: शाम की तेज भूख को शांत करने के लिए खाएं ये टेस्टी-हेल्दी स्नैक्स, खाकर मिलेगा खूब फायदा

  • Healthy Snacks: शाम की भूख को शांत करने के लिए जंक फूड खाते हैं तो आप इसे कुछ हेल्दी स्नैक्स के साथ रिप्लेस कर सकते हैं। यहां कुछ हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन बता रहे हैं जिन्हें खाकर सेहत को फायदा मिलेगा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 03:29 PM
share Share

शाम के समय हल्की भूख लगना काफी कॉमन है। ज्यादातर लोग इस भूख को शांत करने के लिए समोसा, कचौरी जैसे जंक फूड को खाना पसंद करते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में इन सभी चीजों को खाने से बचना चाहिए। ये सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ज्यादातर लोग समझ ही नहीं पाते कि इस भूख को शांत करने के लिए क्या खाएं। लेकिन बता दें कि शाम के समय लगने वाली भूख को शांत करने के लिए ऐसे बहुत सारे हेल्दी ऑप्शन हैं जो आपको हेल्थ गोल्स लक्ष्यों से समझौता किए बिना आपकी क्रेविंग को कंट्रोल कर सकते हैं। देखिए, टेस्टी-हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन-

 

1)मेवे और बीजों का मिक्स खाएं

मेवे और बीज का मिक्स एक हेल्दी स्नैक है। मुट्ठी भर मेवे और बीज शाम की भूख को संतुष्ट करने में काफी मदद कर सकते हैं। ये हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर का एक अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं। ये भूख को कम करने और एनर्जी देने में मदद कर सकता है। हालांकि, सीमित मात्रआ में खाएं क्योंकि नट्स में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है। आमतौर पर एक छोटी मुट्ठी आपकी भूख को कम करने के लिए काफी होती है।

 

2)खजूर खाकर शांत होगी भूख

अगर आप मीठा खाना पसंद करते हैं तो खजूर खा सकते हैं। खजूर फाइबर से भरपूर होते हैं, जो आपके पेट को भरा हुआ रखने में मदद करते हैं और पाचन में मदद करते हैं। एक या दो खजूर आप खा सकते हैं।

 

3) रोस्टेड मखाना

शाम की भूख को शांत करने के लिए आप रोस्टेड मखाना खा सकते हैं। मखाना में मौजूद न्यूट्रिएंट्स के कारण, इसे सुपरफूड भी कहा जाता है। इसमें सोडियम और फैट कम होता है। शाम के समय आप एक मुट्ठी मखाना खा सकते हैं।

 

4) फायदेमंद है भुने हुए चने

एक मुट्ठी भुने हुए चने आप भूख शांत करने के लिए खा सकते हैं। एक्सपर्ट्स भी इसे खाने की सलाह देते हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।ये मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं।

 

5) हेल्दी हैं मुरमुरे

मुरमुरे में भी भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है, जो शरीर की एनर्जी की जरूरत को पूरा करता है। मोटापा कम करने के लिए लो कैलोरी फूड खाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप शाम की भूख को मुरमुरा खाकर शांत कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:51 की उम्र में भी फिट हैं सोनू सूद, बर्थडे बॉय से आप भी सीखिए तरीके
ये भी पढ़े:क्या आप जानते हैं किस समय करनी चाहिए योगा, जानिए फिट रहने के लिए कितनी देर करें?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें