Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनkatrina kaif to shehnaaz gill manushi chhillar mrunal thakur actress hot and gorgeous look in amir khan daughter reception

आयरा खान के रिसेप्शन में कटरीना कैफ से लेकर शहनाज गिल तक, दिखा गॉर्जियस अंदाज

Ira Khan Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान के मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्मी सितारों का मेला देखने को मिला। जिसमे एक्ट्रेसेज के लुक ने तो फैंस के दिलों की धड़कन ही बढ़ा दी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वहीं शादी की रस्मों के बाद मुंबई में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में फिल्मी सितारे गेस्ट बनकर पहुंचे। जिसमे कटरीना कैफ से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान तक शामिल हैं। लेकिन इन सितारों के बीच एक्ट्रेसेज के हॉट एंड बोल्ड लुक ने हर किसी का दिल चुरा लिया। कटरीना कैफ के बेहद एलिगेंट लुक के साथ ही शहनाज गिल का हॉट लुक नजर आया। आगे देखें इन एक्ट्रेसेज के दिल को घायल कर देने वाले अंदाज।

कटरीना कैफ का एलिगेंट लुक
कटरीना कैफ ने आयरा खान के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बीज कलर के लहंगे को चुना। हैवी गोल्डन वर्क और प्रिंटेड पैटर्न स्कर्ट के साथ जूल नेकलाइन राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ हैवी ईयररिंग्स और माथे पर बिंदी अट्रैक्टिव लग रही थी। 

शहनाज गिल का दिल चुरा लेने वाला लुक
वहीं शहनाज गिल इस मौके पर बेहद गॉर्जियस अंदाज में पहुंची। डिजाइनर गौरव गुप्ता के क्रिएशन में रेडी शहनाज ने कॉपर शेड स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ प्रीड्रैप्ड साड़ी को कैरी किया था। 
 

मानुषी छिल्लर का बोल्ड लुक
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कार्सेट ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी को चुना। जिसके साथ लांग ईयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप मानुषी के लुक को स्पेशल बना रहा था।

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी ने किया इंप्रेस
रिसेप्शन में पहुंची मां-बेटी की जोड़ी श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के लुक ने फैंस को इंप्रेस कर लिया। ब्लैक रफल डिटेलिंग वाली साड़ी में रेडी श्वेता तिवारी के साथ बेटी पलक तिवारी ने नेट फैब्रिक की साड़ी कैरी की। जिसमे दोनों का गॉर्जियस लुक देख फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

रेखा बनीं नई नवेली दुल्हन
एक्ट्रेस रेखा हमेशा की तरह नई नवेली दुल्हन बनकर पहुंची। गुलाबी सिल्क की साड़ी के साथ मांगटीका और हैवी ज्वैलरी के साथ बालों में गजरा लगाए रेखा खूबसूरत दिख रही थीं।

गौहर खान का गॉर्जियस लुक
गौहर खान आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में सुर्ख गुलाबी रंग के लहंगे में पहुंची। जिसके साथ स्क्वेअर शेप नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज और स्लीक लो बन में अट्रैक्टिव दिखीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें