Alia Bhatt In Ayodhya: आलिया भट्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुनी थी खास साड़ी, किनारों पर गढ़ी थी पूरी रामायण alia bhatt wear ramayana inspired saree embroidered ram katha in pallu at ayodhya ram mandir pran pratishtha utsav, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनalia bhatt wear ramayana inspired saree embroidered ram katha in pallu at ayodhya ram mandir pran pratishtha utsav

Alia Bhatt In Ayodhya: आलिया भट्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुनी थी खास साड़ी, किनारों पर गढ़ी थी पूरी रामायण

Alia Bhatt In Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं। इस मौके पर उन्होंने ऐसी साड़ी पहनी जिसे देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 Jan 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on
Alia Bhatt In Ayodhya: आलिया भट्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुनी थी खास साड़ी, किनारों पर गढ़ी थी पूरी रामायण

राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में बॉलीवुड के ढेर सारे सितारे पहुंचे। जिसमे आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर के साथ पहुंची। इस मौके पर रणबीर कपूर ने धोती कुर्ता और शॉल पहनकर सबको चौंका दिया तो वहीं आलिया भट्ट की साड़ी भी बेहद खास थी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची आलिया भट्ट ने इस मौके के लिए बेहद खास साड़ी को चुना था। जिस पर राम कहानी के चित्र बनाए गए थे। 

बॉर्डर पर दिखीं पूरी राम कहानी
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के साथ पहुंची आलिया भट्ट की फोटोज तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमे लोगों का ध्यान उनकी साड़ी के पल्लू पर गया था। हल्के नीले रंग की साड़ी के किनारों पर गोल्डन जरी का वर्क था। वहीं साड़ी पर रामायण की कहानी के चित्र दिख रहे थे। अब आलिया भट्ट की इस खूबसूरत साड़ी की पूरी डिटेल स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

साड़ी में थी ये खासियत

आलिया की ये साड़ी माधुर्य क्रिएशन से ली गई थी। कस्मट टरक्वाएज ब्लू कलर की इस मैसूर सिल्क साड़ी पर हाथों से पेंटिंग के जरिए रामायण की कहानियों को बनाया गया है। शिव जी का धनुष तोड़ना, दशरथ के वचन, पंचवटी में हनुमान की माता सीता से भेंट और राम पट्टाभिषेक। छोटी-छोटी पेंटिंग में इन कहानियों का चित्र बनाया गया है। जो ट्रेडिशनल पट्टचित्र स्टाइल में बनी है। इस साड़ी को बनाने में पूरे सौ घंटों का समय लगया है।

 

आलिया के लुक ने किया इंप्रेस
आलिया भट्ट ने मैसूर सिल्क की टरक्वाएज ब्लू कलर की साड़ी को पहना था। जिसके साथ में मैचिंग की शॉल को आलिया ने कंधे पर डाला है। जबकि साड़ी के मैटेरियल से तैयार मैचिंग पर्स हाथों में ले रखी है। जो उनके लुक को सादगीभरा बना रही है। 

फैंस हो गए इंप्रेस
आलिया भट्ट की इतनी सुंदर साड़ी की फोटोज सामने आते ही लोग फैंस इंप्रेस हो गए हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा है कि वो आलिया के और भी ज्यादा फैन हो गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।