Alia Bhatt: एक बार फिर आलिया भट्ट का लुक दीवाना बना देगा, ब्लैक साड़ी में दिखा रॉयल अंदाज alia bhatt stuns in velvet black saree at screening web series pocher looks royal, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनalia bhatt stuns in velvet black saree at screening web series pocher looks royal

Alia Bhatt: एक बार फिर आलिया भट्ट का लुक दीवाना बना देगा, ब्लैक साड़ी में दिखा रॉयल अंदाज

Alia Bhatt In Black Saree: अपकमिंग वेब सीरीज पोचर की स्पेशल स्क्रीनिंग में लंदन पहुंची आलिया भट्ट ब्लैक वेलवेट साड़ी में बेहद अट्रैक्टिव नजर आईं। जिसे देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Feb 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on
Alia Bhatt: एक बार फिर आलिया भट्ट का लुक दीवाना बना देगा, ब्लैक साड़ी में दिखा रॉयल अंदाज

आलिया भट्ट इन दिनों एक्टिंग के साथ ही फैशन सेंस की वजह से हर किसी की चहेती बनी हुई हैं। अवॉर्ड शो हो या फिर प्रमोशनल इवेंट, आलिया कुछ ऐसा पहनकर रेडी हो जाती हैं कि हर किसी की निगाहें उन पर ही टिक जाती हैं। लेटेस्ट लुक की बात करें तो वेब सीरीज पोचर की स्क्रीनिंग के लिए लंदन पहुंची आलिया का ब्लैक साड़ी में लुक कमाल का खूबसूरत दिख रहा है। जिसे देखने के बाद फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे।

आलिया भट्ट ने पहनी ब्लैक वेलवेट साड़ी
आलिया भट्ट ने लंदन में हो रही अपकमिंग वेब सीरीज पोचर के स्क्रीनिंग के लिए काले रंग की खूबसूरत साड़ी को चुना था। जिसे पहनने का अंदाज उन्हें पूरी तरह से रॉयल लुक दे रहा था। डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से ली गई ब्लैक वेलवेट फैब्रिक की साड़ी आलिया के लिए कस्टमाइज्ड किया गया था। जिस पर केवल गोल्डन स्लीक बॉर्डर नजर आ रहा है। वहीं साथ में स्लीवलेस स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन के साथ आलिया ने इसे कैरी किया है। 

ब्लैक साड़ी को दिया रॉयल लुक
आलिया भट्ट ने सब्यसाची के इस सिंपल वेलवेट साड़ी को रॉयल लुक दिया है। मैचिंग सब्यसाची स्टड के साथ स्टैक्ड पर्ल नेकलेस पूरे लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी दिख रहा है। 

मेकअप था खास
वहीं सुर्ख रेड लिपस्टिक और मिनिमम आई मेकअप के साथ बालों को मेसी लो हाई बन में बांधा गया है। आलिया की साड़ी में फोटोज सामने आने के बाद फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे।

लड़कियां ऐसे रीक्रिएट करें लुक
ब्लैक साड़ी में आलिया भट्ट के लुक की रीक्रिएट करना काफी आसान है। वेलवेट फैब्रिक की साड़ी संग रेड लिपस्टिक और पर्ल एक्सेसरीज को कैरी करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।