फेस पर पसीने से डलनेस और एक्ने हो रहे तो बनाएं ये आइस क्यूब, स्किन पर आएगी चमक want to get sweat free fresh glowing skin in summer make multani mitti ice cube know how to prepare, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीwant to get sweat free fresh glowing skin in summer make multani mitti ice cube know how to prepare

फेस पर पसीने से डलनेस और एक्ने हो रहे तो बनाएं ये आइस क्यूब, स्किन पर आएगी चमक

Stop Sweating On Face: चेहरे पर बहुत ज्यादा ऑयल निकलता है और साथ ही पसीने के साथ एक्ने हो जाते हैं। तो इस आइस क्यूब की मदद से चेहरे को क्लीन करें। ये एक्सेस पसीने को रोकने के साथ ही एक्ने कम करने में भी मदद करेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
फेस पर पसीने से डलनेस और एक्ने हो रहे तो बनाएं ये आइस क्यूब, स्किन पर आएगी चमक

गर्मियों में पसीना निकलना तो आम बात है। लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर काफी ज्यादा पसीना निकलता है। जिससे ऑयल ग्लैंड्स भी एक्टिव हो जाते हैं और पसीना उन पोर्स को बंद कर देते है। जिससे एक्ने निकलना स्टार्ट हो जाते हैं और चेहरे पर चमक भी नहीं दिखती। अगर आप भी एक्सेस स्वेटिंग फेस पर झेलती हैं और पूरे गर्मी चेहरे की चमक गायब रहती है तो इस आइस क्यूब को बनाकर लगाएं। ये स्किन के उन पोर्स को ब्लॉक करने में मदद करेगा जिससे एक्सेस स्वेट और एक्ने निकलते हैं।

आइस क्यूब बनाने के लिए 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी।

मुल्तानी मिट्टी

खीरा

ग्रीन टी

कैसे बनाएं आइस क्यूब

सबसे पहले खीरे को घिस कर रख लें। साथ ही ग्रीन टी को उबालकर छान लें।

अब मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमे घिसा हुआ खीरा और साथ ही उसका जो पानी निकलता है वो भी लेना है। क्योंकि खीरे में मौजूद पानी स्किन को हाइ्ड्रेट करने के साथ ही कूलिंग इफेक्ट देता है।

साथ ही ग्रीन टी को भी मिक्स कर लें। किसी सिलिकॉन मोल्ड या सिंपल बर्फ की ट्रे में इस मिक्सचर को भरें और फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।

आइस क्यूब लगाने का तरीका

बस जब ये आइस क्यूब जम जाए तो हर रोज मॉर्निंग में इसे फेस पर 4-5 मिनट हल्के हाथ से मसाज करते हुए रब करें। फिर चेहरे को धो लें। साथ ही सनस्क्रीन या मॉइश्चराइजर लगा लें। ये चेहरे पर चमक लाने के साथ ही एक्सेस स्वेटिंग को होने से रोकेगा। ग्रीन टी की वजह से स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और साथ ही एक्ने से राहत मिलेगी। ग्रीन टी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। जो एक्ने को होने से रोकती है। इन सारी चीजों को मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आने के साथ ही गर्मियों में होने वाले एक्ने से भी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।