Murder of Coconut Vendor Police Intensify Search for Suspects in Lucknow फुटेज में दिखे चार संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of Coconut Vendor Police Intensify Search for Suspects in Lucknow

फुटेज में दिखे चार संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow News - लखनऊ के इन्दिरानगर तकरोही मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने नारियल पानी विक्रेता मनोज पर हमला किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। मनोज पर रॉड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 24 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
फुटेज में दिखे चार संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरानगर तकरोही मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने नारियल पानी विक्रेता पर जानलेवा हमला किया था। गुरुवार को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जानलेवा हमला करने की जगह हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपितों की तलाश तेज कर दी। फुटेज में बाइक सवार चार संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि सामान के रुपये मांगने पर बाइक सवारों ने विक्रेता पर हमला किया था। सीतापुर कमलापुर निवासी मनोज (22) तकरोही मोड़ के पास नारियल पानी का ठेला लगाता था। 19 मई की रात नौ बजे दो बाइक से चार युवक आए।

जिन्होंने मनोज से सामान खरीदा। इसके बाद ही युवकों ने रॉड से मनोज पर हमला कर दिया। सिर में गम्भीर चोट लगने से मनोज खून से लथपथ होकर गिर पड़ा था। राहगीरों ने उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को मनोज की मौत हुई थी। पुलिस ने पहले जानलेवा हमला करने का मुकदमा लिखा था। जिसमें हत्या की धारा बढ़ाई गई है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ सीसी फुटेज मिले। जिसमें दो बाइक पर चार युवक दिखाई पड़े हैं। अंधेरा होने के कारण बाइक का नम्बर स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं, पुलिस मनोज के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।