गर्मी के मौसम में हल्के-फुल्के कपड़े पहनना सभी को अच्छा लगता है। इस मौसम के लिए कॉटन का कपड़ा सबसे बेहतरीन होता है, क्योंकि इसमें गर्मी कम लगती है। महिलाएं इस मौसम के लिए कॉटन की कुर्ती पहनना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, ये कम्फर्टेबल होती हैं। आप मार्केट से लाए गए कॉटन के कपड़े से अच्छे डिजाइन की कुर्ती बनवा सकती हैं। यहां देखिए कॉटन कुर्ती की नेकलाइन के लिए बेहतरीन डिजाइन।
कॉटन के सिंपल सूट बनवाने हैं तो इस नेकलाइन को ट्राई करें। इस कुर्ती को स्ट्रेट फिट में बनाया गया है लेकिन नेकलाइन को सुंदर तरह से सजाया है। कुर्ती में वी नेकलाइन बनी है और उसे चौड़ी लेस से हैवी लुक दिया है। Photo Credit: krivaani
क्लासी लुक के लिए इस तरह का कुर्ती डिजाइन काफी अच्छा लगता है। इस कुर्ती में नेकलाइन बैक से बंद है और हाफ नेक के साथ फ्रंट में वी नेकलाइन बनी है। Photo Credit: new_shivani_boutique
अगर आप डीप नेकलाइन पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के नेक को बनवाएं। इसमें फ्रंट और बैक दोनों तरफ से गला बंद है और राउंड नेक बना हुआ है। Photo Credit: rrfashionpoint
कॉलर डिजाइन काफी स्टाइलिश दिखता है, लेकिन रेगुलर डिजाइन की जगह आप इस तरह के कॉलर पैटर्न को बनवाएं। Photo Credit: vintageclosetofkamali
कुर्ती में सिंपल वी नेकलाइन बनवाएं और सीधी तरफ सूट से मैच करते बीड्स लगवाएं। Photo Credit: arha.fashions
कुर्ते की नेकलाइन पर कॉटन की लेस लगवाएं और इसके साथ लूप डिजाइन भी बनवाएं। इस तरह के डिजाइन से कुर्ती का लुक इंहेंस होता है। Photo Credit: dazzle.stylestitch
राउंड वी नेक डिजाइन की कुर्ती को सजाने के लिए मोती की लेस को फोटो में दिखाए गए तरीके से लगाएं। Photo Credit: dazzle.stylestitch
फुल स्लीव्स कुर्ती को स्वीट हार्ट नेकलाइन के साथ बनवाएं। इस नेकलाइन के साथ बैलून डिजाइन की स्लीव्स बनवाएं। Photo Credit: dazzle.stylestitch