Hindi Newsझारखंड न्यूज़The price of LPG increased by Rs 50, Now how much will the cylinder cost in Ranchi?

जेब पर बोझ बढ़ा! रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ी; अब रांची में कितने रुपये में मिलेगा सिलेंडर?

  • सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क भी बढ़ाया गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रसोई गैस में बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
जेब पर बोझ बढ़ा! रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ी; अब रांची में कितने रुपये में मिलेगा सिलेंडर?

सरकार ने सोमवार को रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। इससे देशभर में चर्चाएं तेज हो गईं। इसका असर झारखंड निवासियों की जेब पर भी पड़ने वाला है। सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क भी बढ़ाया गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रसोई गैस में बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। इन कीमतों की हर 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी।

रसोई गैस की कीमत बढ़ने से रांची में अब तक 860 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर 910 रुपये में मिला करेगा। हालांकि पेट्रोल और डीजल पर भी उत्पाद शुल्क दो रुपये बढ़ाया गया है। लेकिन, सरकार ने राहत भरी जानकारी देते हुए बताया कि इसका असर लोगों पर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ी; झारखंड में कितने और कबसे बढ़कर मिलेंगे रुपये ?
ये भी पढ़ें:झारखंड में आज से बारिश-ओले पड़ने के आसार, 30-50 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं- अलर

पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि का कोई असर नहीं होगा। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भी दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जिससे लगभग 32,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर राजस्व मिलेगा। हालांकि, इससे खुदरा कीमतें नहीं बढ़ेंगी क्योंकि यह शुल्क वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतें गिरने से पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाले लाभ से समायोजित हो जाएगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे तेल की कीमतें 70-75 डॉलर से गिरकर लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं और अगर अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें उसी स्तर पर बनी रहती हैं तो पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री मूल्य में गिरावट संभव है।

ये भी पढ़ें:शराब के लिए धान बेचने से रोका, बेटे ने मां का घोंटा गला; हत्या करके पहुंचा थाना
ये भी पढ़ें:6500 करोड़ रुपये से रिम्स का होगा कायाकल्प; कुल बेड क्षमता हो जाएगी 4450
अगला लेखऐप पर पढ़ें