Hindi Newsझारखंड न्यूज़In Ranchi, a son strangled his mother to death after she stopped him from selling paddy for liquor

झारखंड में शराब के लिए धान बेचने से रोका, तो बेटे ने मां का घोंटा गला; हत्या करके पहुंचा थाना

  • युवक को शराब खरीदने के लिए मां ने जब रोका तो बेटा आग बबूला हो गया। इसके बाद उसने मां को मौत के घाट उतार दिया और खुद पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में शराब के लिए धान बेचने से रोका, तो बेटे ने मां का घोंटा गला; हत्या करके पहुंचा थाना

झारखंड से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की मां ने शराब खरीदने के लिए उसे धान बेचने से रोका तो बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा की है। हत्या करके बेटा खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और वारदात की सारी कहानी सुनाई।

हत्या को अंजाम देने वाले युवक का नाम शिवशंकर उरांव उर्फ भानू है। उसकी उम्र महज 22 वर्ष है। वह 4 भाइयों में सबसे छोटा है। सोमवार की शाम उसके तीन भाई घर से बाहर गए थे। इस दौरान घर में सिर्फ शिवशंकर और उसकी 60 वर्षीय मां सुंदरी उरांइन थी। भाइयों के बाहर होने के कारण उसने धान से भरा बोरा उठाया और उसे बेचने के लिए जाने लगा। उसकी मां ने पूछा तो उसने शराब खरीदने के लिए धान बेचने के लिए ले जाने की बात कही।

ये भी पढ़ें:6500 करोड़ रुपये से रिम्स का होगा कायाकल्प; कुल बेड क्षमता हो जाएगी 4450

सुंदरी ने इसका विरोध किया तो शिवशंकर उससे उलझ पड़ा। छीना-झपटी के बीच शिवशंकर ने अपनी मां को जमीन पर पटक दिया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। जब उसे भान हुआ कि उसने अपनी मां को मार डाला तो वह वहां से सीधे चान्हो थाना पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि शिवशंकर शराबी है। वह अक्सर नशे में रहता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें