10वीं-12वीं का क्वेश्चन बैंक और आंसर तैयार करा रही झारखंड सरकार, ये होगा फायदा
झारखंड सरकार मैट्रिक और इंटरमीडिएट का क्वेश्चन बैंक और उसके उत्तर तैयार कर रही है। 2024 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को इससे सहूलियत हो
झारखंड सरकार मैट्रिक और इंटरमीडिएट का क्वेश्चन बैंक और उसके उत्तर तैयार कर रही है। 2024 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को इससे सहूलियत होगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने क्वेश्चन बैंक और उसके उत्तर तैयार किया है। जेसीईआरटी में प्रश्नपत्र और उसके उत्तर को री-चेक भी किया जा रहा है। यह क्वेश्चन बैंक सभी विषयों के पाठ्यपुस्तकों के चैप्टर्स से संभावित प्रश्नों से तैयार किए गए हैं। ऑब्जेक्टिव, लघु उत्तरीय के साथ-साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न इसमें रखे गए हैं। प्रश्नों के साथ-साथ उसके उत्तर भी हैं। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के छात्र-छात्राएं इससे अभ्यास कर सकते हैं, जिससे 2024 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उन्हें लाभ मिलेगा। प्रश्नपत्र वर्तमान परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयार किये गये हैं।
छात्र-छात्राओं को कराए जाएंगे उपलब्ध
मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं को क्वेश्चन बैंक व उसके उत्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रश्न और उत्तर के बुक भी तैयार किये जा रहे हैं ताकि इसे छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जा सके। जेसीईआरटी इसे ऑनलाइन भी उपलब्ध कराएगा। क्वेश्चन बैंक जेसीईआरटी की वेबसाइट के साथ-साथ जेईपीसी और जिला शिक्षा के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
परीक्षा से पहले जैक निकालेगा मॉडल प्रश्न
मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 से शुरू होंगी। इससे पहले जैक मॉडल प्रश्नपत्र और उसके उत्तर भी निकालेगा। ये प्रश्न तैयार किये जा रहे क्वेश्चन बैंक से पूछे जा सकेंगे। 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राएं स्कूलों में जिस तरह से चैप्टर की पढ़ाई करेंगे, उसी तरह प्रश्नों व उत्तर से अभ्यास कर सकेंगे। इससे सिलेबस पूरे होने के बाद उनकी तैयारी भी पूरी हो जाएगी। अंतिम दो महीने वे इसका रिविजन कर सकेंगे।
इन विषयों के तैयार हो रहे हैं प्रश्न और उत्तर
जेसीईआरटी में 10वीं के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी विषय के प्रश्न और उत्तर तैयार किए जा रहे हैं। वहीं 12वीं के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त्, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास-राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्रत्त्, भूगोल, एकाउंटेंसी, बिजनेस मैथमेटिक्स, बिजनेस स्टडीज, एंटरप्रेन्योरशिप, इंग्लिश इलेक्टिव, हिंदी कोर व हिंदी इलेक्टिव के प्रश्न और उत्तर तैयार किए जा रहे हैं।