मैट्रिक और इंटर परीक्षा में अब नहीं मिलेगा ब्रेक, JAC ने बनाया नया नियम; क्या है वजह ?
झारखंड में अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टाइम टेबल (समय सारिणी) में बदलाव कर दिया गया है। अब एक पाली की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को पांच मिनट का ब्रेक नहीं मिलेगा।
झारखंड में अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टाइम टेबल (समय सारिणी) में बदलाव कर दिया गया है। अब एक पाली की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को पांच मिनट का ब्रेक नहीं मिलेगा। एक पाली की परीक्षा लगातार 3:15 घंटे की होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी सूचना शनिवार को जारी कर दी।
पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी। अब सुबह 9:45 बजे से एक बजे तक पहली पाली की लिखित परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इसमें दो बजे से 5:15 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। पूर्व में ओएमआर शीट की परीक्षा के आधार पर शिड्यूल जारी किया गया था, जिसमें एक पाली की परीक्षा के बीच में पांच मिनट का ब्रेक निर्धारित था। अब जब ओएमआर शीट पर परीक्षा का आयोजन नहीं होना है तो पांच मिनट के ब्रेक को हटा दिया गया है और लगातार 3:15 घंटे की परीक्षा होगी। जैक ने स्पष्ट किया है कि 2024 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित होंगी। मैट्रिक की परीक्षा का संचालन प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से और इंटरमीडिएट की परीक्षा का संचालन 24 पेज की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से होगी।
परीक्षा में 30 प्रतिशत अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न, 50 प्रतिशत अंकों के लघु उत्तरीय-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न और 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका में प्रश्न संख्या के साथ-साथ उसके उत्तर (ए, बी, सी या डी) लिखना होगा और विकल्प में दिए सही उत्तर को लिखना होगा। आपको बता दें कि छह फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया गया है। उत्तरपुस्तिका में ही परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब लिखने होंगे। प्रश्न संख्या के साथ सही विकल्प संख्या और उसके दिए जवाब को उत्तरपुस्तिका में लिखना होगा।-एसडी तिग्गा, सचिव, जैक
पांच जिलों की नहीं मिली रिपोर्ट
झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2024 के लिए पांच जिलों से रिपोर्ट नहीं आ पायी है। इससे परीक्षा केंद्र निर्धारण समेत अन्य चीजें तय करने में झारखंड एकेडमिक काउंसिल को समस्या हो रही है। इसको लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने पांच जिलों रांची, गिरिडीह, कोडरमा, पलामू और देवघर के उपायुक्तों को दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया है।
सभी जिलों को 30 नवंबर तक दस्तावेज भेजना था। पांच जिलों को छोड़ अन्य जिलों ने अपनी रिपोर्ट जैक को भेज दी है। जिलों को परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण करना था, लेकिन रांची, गिरिडीह, पलामू, कोडरमा और देवघर ने इसका निर्धारण नहीं किया। इन जिलों से रिपोर्ट नहीं आने के कारण जैक को परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कत हो रही है। जैक को सादी उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण करने के लिए केंद्रवार आकलन करने, प्रवेश पत्र, रौल शीट, उपस्थिति पत्र, केंद्रवार गोपनीय सामग्रियों के वितरण करने का काम बाधित हो रहा है। पांच जिलों द्वारा रिपोर्ट नहीं दिया जाना खेदजनक है। इसलिए संबंधित जिले अविलंब मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों व मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण कर जैक को अविलंब अनुशंसा पत्र भेजें।