Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand 4 IAS officers given extra charge of departments one transferred big move ahead of Champai Soren govt floor test

झारखंड में फ्लोर टेस्ट से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस अफसरों का कद बढ़ा, 1 का ट्रांसफर

सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को अतिरक्ति प्रभार सौंपा है जबकि एक आईएएस अधिकारी का  तबादला किया है। राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

Abhishek Mishra वार्ता, रांचीSun, 4 Feb 2024 09:22 AM
share Share

झारखंड विधानसभा में  चम्पई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट से 4 IAS अफसरों का कद बढ़ाया गया है। सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को अतिरक्ति प्रभार सौंपा है जबकि एक आईएएस अधिकारी का  तबादला किया है। राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

उद्योग विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित भर सिंह यादव को स्थानांतरित करते हुए भू अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप विभाग का निदेशक बनाया गया है। अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर  पदस्थापित सुदर्शन प्रसाद मंडल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कारा महानिरीक्षक का अतिरक्ति प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदास्थापित प्रभारी सचिव अरवा राजकमल को अपने कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। साथ ही मद्य निषेध विभाग का प्रभारी सचिव और जेयूआईडीसीईओ का प्रबंध निदेशक का अतिरक्ति प्रभार सौपा गया है।

इसके अलावा झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के प्रबंध निदेशक के  पद पर पदस्थापित शशि रंजन को खान निदेशक और  मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरक्ति प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार खेलकूद  विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित सुशांत गौरव को उद्योग विभाग का निदेशक और  झारखंड खेल प्राधिकार विभाग का कार्यकारी निदेशक का अतिरक्ति प्रभार सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें