Hindi Newsझारखंड न्यूज़23 year old girl sexually assaulted in Jharkhand Dumka

अश्लील वीडियो बनाकर 23 वर्षीय युवती से 6 दिन तक रेप, सोशल मीडिया में भी डाला

बिट्टू हंसदा ने जबरन युवती से शारीरिक संबंध बनाया। श्लील वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि रेप और अश्लील वीडियो के बारे में किसी को बताने पर इसे वायरल करने की धमकी भी आरोपी ने दी।

Suraj Thakur प्रतिनिधि, दुमकाMon, 22 May 2023 08:28 AM
share Share
Follow Us on
अश्लील वीडियो बनाकर 23 वर्षीय युवती से 6 दिन तक रेप, सोशल मीडिया में भी डाला

मसलिया क्षेत्र की एक 23 वर्षीय युवती के साथ क्षेत्र के एक युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर पांच दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर युवक ने सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। जिससे परेशान युवती ने मसलिया थाना में युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। मसलिया थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार आरोपी बिट्टू हांसदा आनंदपहाड़ी गांव में अपने मौसी के घर वर्षो से रह रहा है। पिछले छह माह से वह युवती को परेशान करते आ रहा है। पीड़िता रोजाना दुमका के एक कंप्यूटर सेन्टर में क्लास करने जाती थी। घर से निकलने पर हमेशा युवक पीछा किया करता था। रास्ते में हमेशा तंग करने के कारण उसने कंप्यूटर क्लास जाना भी छोड़ दिया। 

चाकू की नोक पर रेप कर बनाया वीडियो
पीड़िता ने बताया कि एक दिन क्लास करने के बाद घर लौटने के क्रम में युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और मोबाइल रिसीव नहीं करने की बात कहकर धमकी देते हुए मोबाइल छीन लिया। एक दिन वह अपने घर से शौच करने रात के करीब 8 बजे बाहर निकली तो रास्ते में बिट्टू हांसदा ने रोककर चाकू दिखाते हुए जबरदस्ती अपने मौसी के घर ले गया। बिट्टू हंसदा ने जबरन युवती से शारीरिक संबंध बनाया। श्लील वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि रेप और अश्लील वीडियो के बारे में किसी को बताने पर इसे वायरल करने की धमकी भी आरोपी ने दी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अगले 6 दिनों तक उसका रेप किया। जब युवती ने विरोध किया तो 18 मई को आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़िता ने 21 मई को मसलिया थाना में बिट्टू हंसदा के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए न्याय के लिए गुहार लगाई है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि  पीड़िता के लिखित शिकायत पर अश्लिल वीडियो वायरल किए जाने व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी मामले को लेकर जांच कर रही है। जांच में जो भी मामला सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें