Taekwondo Belt Promotion Exam Held in Keriya Pahantoli with 35 Participants ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में बेल्ट प्रोमोशन परीक्षा का आयोजन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTaekwondo Belt Promotion Exam Held in Keriya Pahantoli with 35 Participants

ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में बेल्ट प्रोमोशन परीक्षा का आयोजन

रविवार को ठेठईटांगर के केरिया पाहनटोली में जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा बेल्ट प्रोमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 35 बालकों और बालिकाओं ने भाग लिया। संत पीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 13 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में बेल्ट प्रोमोशन परीक्षा का आयोजन

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के केरिया पाहनटोली में रविवार को जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में बेल्ट प्रोमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंड से लगभग 35 बालक एंव बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें सबसे अधिक प्रतिभागी संत पीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल ठेठईटांगर से प्रतिभागी शामिल थे। बताया गया कि मनीषा कुमारी, अजीत बारला, पिंकी कुमारी, निकिता डांग को ब्लू बेल्ट, स्वीटी कुल्लू, देवकृष्णा बड़ाईक, सरिता कुमारी को ग्रीन वन बेल्ट में प्रोमोशन दिया गया। प्रतिभागियों को जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक जुनास डांग ने ताइक्वांडो सीखने के फायदे के बारे जानकारी दी। बताया गया कि आत्मरक्षा, आत्मविश्वास, अनुशासन, मन संतुलन, एंव शरीर स्वथ्य रहता है। परीक्षा को सफल बनाने में विजय कुमार सिंह, मारकुस कुजूर, राजेंद्र मांझी, जेम्स कंडुलना, डेविड लुगून, कृष्णा बड़ाईक, जयलाल गंझू, जगदीश बड़ाईक, पद्मावती कुमारी, दीक्षित कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।