Pickup Theft in Kolebira Businessman Balveer Kumar s Vehicle Stolen घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की हुई चोरी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPickup Theft in Kolebira Businessman Balveer Kumar s Vehicle Stolen

घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की हुई चोरी

कोलेबिरा में बुधवार रात बलवीर कुमार की पिकअप चोरी हो गई। वह अपनी पिकअप को घर के सामने खड़ा कर सो गए थे। सुबह उठने पर पिकअप गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज में चोरों का चेहरा दिखा। बाद में पता चला कि पिकअप...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 16 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर खड़ी पिकअप वैन की हुई चोरी

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित कोलेबिरा लचरागढ़ पथ में अज्ञात चोरो के द्वारा बुधवार की रात बलवीर कुमार नामक व्यवसायी की पिकअप चोरी कर ली गई थी। बताया गया कि टेंट हाउस संचालक रोज की तरह बुधवार की रात अपने मालवाहक पिकअप वैन को अपने घर के सामने खड़ा किया था। गुरुवार की सुबह जब वे लोग उठे तो देखा कि पिकअप नहीं है। इसके बाद तुरंत पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी से जांच की गई। जिसमें जानकारी मिली कि बुधवार की रात लगभग 11:45 बजे अज्ञात चोरो के द्वारा पिकअप की चोरी की जा रही थी। इसके बाद तुरंत घटनाक सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह पीड़ित बलवीर कुमार के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगालते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। इसी बीच गुरुवार की शाम बलवीर कुमार को जानकारी मिली कि चोरी की गई पिकअप रांची रिंग रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बलवीर ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और इसके बाद दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।