चीक बड़ाईक समाज की बैठक में प्रखंड समिति का हुआ गठन
बडकाडूइल पंचायत में चीक बड़ाईक समाज की प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया। बैठक में सूरज बड़ाईक को अध्यक्ष, प्रमिला बड़ाईक को उपाध्यक्ष, सितालु बड़ाईक को सचिव और सन्तु बड़ाईक को कोषाध्यक्ष बनाया गया। प्रखण्ड...

बानो, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बडकाडूइल पंचायत में रविवार को चीक बड़ाईक समाज के प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परशुराम बड़ाईक ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सूरज बड़ाईक को अध्यक्ष, प्रमिला बड़ाईक को उपाध्यक्ष, सितालु बड़ाईक को सचिव, सन्तु बड़ाईक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। सभी नव चयनित पंचायत समिति के सदस्यों को प्रखण्ड प्रखण्ड समिति के सलाहकार पीयूष बड़ाईक ने कहा आज भी चीक बड़ाईक जाति काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने में समाज के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई है। प्रखण्ड अध्यक्ष ललित बड़ाईक ने कहा समाज को संगठित कर सुदृढ समाज बनाने का प्रयास प्रखण्ड कमिटी द्वारा की जा रही है। प्रखण्ड के सभी सोलह पंचायत समिति की गठन के पश्चात प्रखण्ड मुख्यालय में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर रामचन्द्र बड़ाईक, फिरू बड़ाईक, बिदेशिया बड़ाईक, संजय बड़ाईक आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।