DLC Review Meeting Concerns Over Low Deposit Credit Ratio in Simdega District डीएलसीसी की समीक्षा बैठक में जमा साख अनुपात पर हुई चर्चा, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDLC Review Meeting Concerns Over Low Deposit Credit Ratio in Simdega District

डीएलसीसी की समीक्षा बैठक में जमा साख अनुपात पर हुई चर्चा

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की तिमाही विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। डीसी ने बैंकों के जमा-साख अनुपात 40% से कम होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 17 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
डीएलसीसी की समीक्षा बैठक में जमा साख अनुपात पर हुई चर्चा

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुकव्रार को डीएलसीसी की समीक्षा बैठक की। बैठक में वितीय वर्ष 2024-25 के तिमाही मार्च 2025 का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। बैठक में वितीय वर्ष 2024-25 में जिले की जमा -साख अनुपात की चतुर्थ तिमाही की उपलब्धि की समीक्षा की। मौके पर डीसी ने कहा कि जिले के बैंक जिनका जमा साख अनुपात 40 प्रतिशत से कम है वह चिंता का विषय है ही किंतु जिन बैंकों का साख जमा अनुपात 20 प्रतिशत से भी कम है वह बेहद शर्मनाक है। जिले के वार्षिक शाख योजना की उपलब्धि संतोषजनक नहीं मिलने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की।

इसके साथ पीएमएफएमईपी, एमईजीपी, मुद्र, पीएम स्वनिधि ऋण की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि बैंकों को ऋण देने के वृहत क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह,आरसेटी के प्रशिक्षण प्राप्त, केसीसी,एम एसएमई जैसे क्षेत्र है जहां बैंकों की उदासीनता देखी जा रही है। डीसी ने जिले में एटीएम बढ़ाने के साथ साथ बांसजोर तथा जलडेगा में एटीएम स्थापित करने का निर्देश दिया। डीसी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की भी समीक्षा की। आज के बैठक में डीडीएम नाबार्ड, रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि, एलडीएम सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।