Training on Iodine Content Testing in Salt Held for Health Workers नमक में आयोडीन मात्रा की जांच का प्रशिक्षण, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTraining on Iodine Content Testing in Salt Held for Health Workers

नमक में आयोडीन मात्रा की जांच का प्रशिक्षण

राजमहल में अनुमंडल अस्पताल सभागार में डॉक्टर देवेंद्र बोस की अध्यक्षता में सहिया, सहिया साथी और बीटीटी के साथ बैठक हुई। इसमें नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच का प्रशिक्षण दिया गया और जांच के लिए किट...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
नमक में आयोडीन मात्रा की जांच का प्रशिक्षण

राजमहल , प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल सभागार में शुक्रवार को प्रभारी उपाधीक्षक प्रभार डॉक्टर देवेंद्र बोस की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी सहिया,सहिया साथी व बीटीटी के साथ बैठक की। मौके पर उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच का प्रशिक्षण दिया । मौजूद सभी सहिया को नमक जांच के लिए किट भी उपलब्ध कराया । निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कम से कम 50 घरों में आयोडीन की मात्रा की जांच सुनिश्चित करनी है। बीटीटी को निर्देश दिया कि संकलित प्रतिवेदन कार्य समाप्ति के बाद रिपोर्ट कार्यालय को जमा करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर बीपीएम अमित कुमार,प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू, बिटिटी चितरंजन ठाकुर, स्नेहा मरांडी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।