मनरेगा कार्य में ट्रैक्टर के इस्तेमाल पर कार्रवाई, विरोध में दिया धरना
तालझारी प्रखंड के अयोध्या में बीडीओ पवन कुमार ने मेड़ बंदी और समतलीकरण कार्य में ट्रैक्टर के अवैध उपयोग के आरोप में ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। चालक ने ट्रैक्टर चलाने की बात स्वीकार की, जिसके...

तीनपहाड़/तालझारी। तालझारी प्रखंड के सकड़भंगा पंचायत के अयोध्या में तालझारी बीडीओ ने मेड़ बंदी सह समतलीकरण कार्य मे ट्रैक्टर उपयोग होने के आरोप में ट्रैक्टर को पकड़ थाना को सौंप दिया है। तालझारी बीडीओ पवन कुमार ने बताया कि सगड़भंगा पंचायत के अयोध्या में मनरेगा योजना के मेड़बंदी सह समतलीकरण कार्य में ट्रैक्टर चलाने की सूचना मिली थी। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ते हुए चालक से सारी जानकारी ली । चालक ने उक्त खेत में ट्रैक्टर चलने की बात स्वीकार किया । उसके बाद ट्रैक्टर को थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, इस कार्रवाई की सूचना पर ट्रैक्टर मालिक और कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए अयोध्या मोड़ के पास धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय धरनास्थल पर पहुंच लोगो को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। समाचार भेजे जाने तक इस मामले में थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।