बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
साहिबगंज में वैशाख पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्नान के बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। स्थानीय बिजली घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ। बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में स्नान का...

साहिबगंज/राजमहल, प्रतिनिधि। वैशाख पूर्णिमा पर सोमवार को यहां बिजली घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पास केमंदिर में पूजा अर्चना की। शाम को स्थानीय मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट पर भव्य गंगा आरती हुई। समिति के प्रमोद पांडेय ने बताया मां गंगा की भव्य आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उधर, बुद्ध पूर्णिमा पर राजमहल शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, संगत घाट ,रामघाट बजरंग घाट, आदि गंगा घाटों पर उत्तरवाहिनी गंगा में शहर , प्रखंड सहित बरहरवा,बरहेट,बोरीयो,तीन पहाड़,केला बाड़ी,माधो पाड़ा,पाकुड़ आदि अन्य जगहों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की। पिछले कई दिनों से हीट वेव के कारण अहले सुबह से ही विभिन्न गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा था। हालांकि सोमवार को आसमान में बादल छाए हुए थे । इसलिए श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। बुद्ध पूर्णिमा पर उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है।वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार इसी पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था । इसी तिथि को कठिन साधना के बाद बौद्धत्व प्राप्त किया था। भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार कहा गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से विशेष पुण्यफल प्राप्त होता है। बुद्ध पूर्णिमा के श्रद्धालुओं में बाजार में फल फूल पूजा की सामग्री की जमकर खरीदारी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।