गुमानी बराज को शीघ्र चालू करने को बनेगा डीपीआर
बरहेट में झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने गुमानी बराज परियोजना के मुद्दों को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभावित गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए इंजीनियरों के साथ बैठक की।...
बरहेट। गुमानी बराज परियोजना को चालू करने में हो रही परेशानी को तकनीकी तौर पर शीघ्र दूर किया जाएगा। झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने गुरुवार को संबंधित इंजीनियरों के साथ इस मसले पर बैठक की एवं स्थल निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इंजीनियरों की टीम को गुमानी बराज परियोजना से हो रही प्रभावित गांवों की समस्या के निदान की बात कही । इसे लेकर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद स्थानीय झामुमो कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि साहिबगंज जिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिला है। इसे विकसित और सुसज्जित किया जाएगा। क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा की व्यवसाय वर्ग के लोग निर्भीक होकर अपना कारोबार करें । इस जिला में रंगदारों और दादागिरी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। पंकज मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि रंगदारी व दादागिरी करने वाले जितना जल्दी हो सके जिला से बाहर निकल जाएं। साहिबगंज जिला में किसी प्रकार के अवैध कारोबार करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपील की कि किसी को भी वैध कारोबार में पदाधिकारी या प्रशासन तंग ना करें। मौके पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे, थाना प्रभारी पवन कुमार,बीस सूत्री अध्यक्ष राजाराम मरांडी, उपाध्यक्ष मुजिबुर रहमान, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष छवि हेम्ब्रम, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी, निमाई शील, पप्पू भगत, मो एजाज अली, मो अली, प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, संयोजक मंडली सुनीराम हांसदा,आरिफ अंसारी, गुड्डू रब्बानी, सुनील किस्कू आदि मौजूद थे।
फोटो 8, बरहेट में गुमानी बराज के अभियंताओं के साथ बातचीत करते झामुमो केंद्रीय सचिव।
जिले का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: पंकज
झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि बरहेट के पुराना डाक बंगला भवन को ध्वस्त कर नया डाक बंगला निर्माण कराया जाएगा। गुमानी बराज फाटक खोलने व बंद करने के दौरान सायरन बजने की व्यवस्था होगी। बरहेट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर सड़क को चौड़ीकरण किया जाएगा। 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई होगी। जिला को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए साहिबगंज में हवाई अड्डा की जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे सौंदर्यीकरण तथा खूबसूरत सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं बरहेट बाजार में तीन सुलभ शौचालय का निर्माण होगा, बरहेट के नवगछिया मैदान में स्थाई बस अड्डा बनाने के लिए डीपीआर बनाने का आदेश बीडीओ अंशु कुमार पांडे को दिया गया है। बस अड्डा की घेराबंदी कर उसके अंदर सामुदायिक शौचालय भी बनाया जाएगा। भोगनाडीह जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिवगादी में रोप-वे, विंध्यवासिनी मंदिर की घेराबंदी और उधवा के पतौड़ा झील का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।