Formation of Borio Santhali Panchayat Committee in Jharkhand Labor Union Meeting बैठक में पंचायत स्तरीय कमेटी गठित, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFormation of Borio Santhali Panchayat Committee in Jharkhand Labor Union Meeting

बैठक में पंचायत स्तरीय कमेटी गठित

झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की बैठक रविवार को जिरूल में हुई। बैठक में बोरियो संथाली पंचायत स्तरीय समिति के गठन पर चर्चा की गई। इस समिति के अध्यक्ष जीतू दास, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन केवट, उपाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 28 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में पंचायत स्तरीय कमेटी गठित

बोरियो, प्रतिनिधि। झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक की बैठक रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिरूल में प्रखंड संगठन प्रभारी शिवलाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोरियो संथाली पंचायत स्तरीय समिति गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र महामंत्री राजकुमार यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी, जिला महामंत्री मोहम्मद इमाम शामिल थे। बैठक में बोरियो संथाली पंचायत स्तरीय कमेटी सर्व सम्मति से गठन किया गया। बोरियो संथाली पंचायत अध्यक्ष जीतू दास कार्यकारी अध्यक्ष पूरन केवट, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, बबलू हेम्ब्रम, संयुक्त मंत्री राजकुमार मड़ैया, सहायक मंत्री गोपाल दास, संजय दास, संगठन मंत्री अनीता देवी, कार्यालय मंत्री संजुल हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष मिथुन सिंह आदि का चयन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।