Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजAlleged Theft of Jewelry at Bindudham Temple Sparks Investigation in Patna

अनुराग के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से जल्द लौट सकता है घर

पतना के बिंदुधाम मंदिर में माता के गहनों की चोरी के मामले में रांगा थाना में केस दर्ज किया गया है। मंदिर के पुरोहित और एक युवक से पूछताछ के बाद पुरोहित को छोड़ दिया गया। युवक अनुराग आनंद की तबियत...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 16 Sep 2024 08:18 PM
share Share

पतना/बरहड़वा । प्रसिद्ध बिंदुधाम मंदिर को दान में मिले माता के गहने की कथित चोरी के मामले में रांगा थाना में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में बिंदुधाम मंदिर कमेटी की ओर से रांगा थाना में आवेदन दिया गया था। इस मामले में रांगा थाना पुलिस ने मंदिर के पुरोहित गंगा नंद गिरी महाराज उर्फ गंगा बाबा व अनुराग आनंद नामक युवक से उसी रात को पूछताछ की। पूछताछ के बाद गंगा बाबा को रविवार की शाम को ही छोड़ दिया गया । गंगा बाबा ने बताया है कि गहने चोरी का आरोप बिल्कुल निराधार है। उसने थैले में शराब की खाली बोतल फेंकने के लिए अनुराग नामक युवक को दिया था। उधर, पूछताछ के क्रम में अनुराग की तबियत गंभीर रूप से बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल और फिर वहां मालदा भेजा गया था। लगातार कई घंटों तक बेहोश रहने के बाद रविवार की रात करीब 10:30 बजे अनुराग को होश आ गया है। बताया जा रहा है कि मालदा के अस्पताल में भर्ती अनुराग आनंद की तबीयत में अब सुधार है। बीते रविवार की रात को ही उसे होश आ चुका है। जल्द ही उसे अस्पताल से रिलीज किया जा सकता है। इसबीच थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि कमेटी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

अनुराग के बयान पर होगी आगे कार्रवाई : परिजनों व स्थानीय लोगों ने अनुराग आनंद के साथ पुलिस अभिरक्षा में मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो व फोटोग्राफ्स भी वायरल हुआ है। उसमें अनुराग के शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिख रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनुराग काफी पढ़ा-लिखा व धार्मिक प्रवृत्ति का युवक है। वह बिंदुधाम मंदिर के कामों में हमेशा नि:स्वार्थ योगदान देता है। उसके साथ हुई घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। यहां के लोग अनुराग को न्याय दिलाने के लिए गोलबंद है। स्थानीय लोगों ने रविवार की देरशाम को आरबी पैलेस (बरहड़वा) सभागार में बैठक कर इसबारे में पुलिस पदाधिकारियों को साफ-साफ कह चुके हैं।

अनुराग के परिजनों से एसपी ने की बात : एसपी अमित कुमार सिंह ने मालदा के अस्पताल में भर्ती अनुराग आनंद के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि अनुराग के स्वस्थ होकर लौटने के बाद उससे पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाकर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें