रेल लाइन पर कई जगह गिरे पेड़, 10 ट्रेनें प्रभावित
रांची-नामकुम रेलखंड पर रविवार को तेज आंधी-बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गए, जिससे रांची से रवाना होने वाली 10 ट्रेनों में विलंब हुआ। जनशताब्दी एक्सप्रेस, आनंदविहार एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें...

रांची, वरीय संवाददाता। मुरी-नामकुम रेलखंड के बीच रविवार को तेज आंधी-बारिश में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गए। इस कारण दोपहर दो बजे के बाद रांची से रवाना होनी वाली 10 ट्रेनें प्रभावित रहीं। ये ट्रेनें घंटों विलंब से रवाना हुईं। इसमें रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को दोपहर 2 बजकर पांच मिनट बजे रवाना होना था। लेकिन, ट्रेन शाम 5.24 बजे रवाना हुई। आनंदविहार एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे के बजाय शाम 4.32 बजे रवाना हुई। हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस दोपहर 3.15 बजे के बजाय शाम 6.18 बजे गई। खड़गपुर एक्सप्रेस दोपहर 3.40 बजे के बजाय शाम 4.53 बजे गई। इसके अलावा एलेप्पी एक्सप्रेस, बोकारो इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस व रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।