नशामुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पिपरवार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य युवा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए...

पिपरवार, संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गुमला शाखा के नेतृत्व में बुधवार को शिशु विद्या निकेतन बिलारी और पिपरवार विकास विद्यालय किचटो में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। राजयोगिनी शांति दीदी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों ने बच्चों के बीच एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में प्रेमचंद भाई, निमित्त बीके प्रीति बहन समेत अन्य लोगों ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों और इसके तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की।
इस अभियान के दौरान दोनों विद्यालयों के सभी बच्चों को नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर शिशु विद्या निकेतन, बिलारी के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार श्रीवास्तव और पिपरवार विकास विद्यालय, किचटो के प्रधानाध्यापक रामाकांत कुमार महतो समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।