Massive Worship Event Planned at Manokamna Kali Temple in Ranchi from May 25-27 मणिटोला में तीन दिवसीय बड़ा पूजा 25 से, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMassive Worship Event Planned at Manokamna Kali Temple in Ranchi from May 25-27

मणिटोला में तीन दिवसीय बड़ा पूजा 25 से

रांची के मां मनोकामना काली मंदिर में बड़े पूजा का आयोजन 25 से 27 मई तक किया जाएगा। जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के पदाधिकारियों और डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका कुमारी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
मणिटोला में तीन दिवसीय बड़ा पूजा 25 से

रांची, वरीय संवाददाता। मां मनोकामना काली मंदिर, मनीटोला में बड़ा पूजा के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई। इसमें जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका कुमारी शामिल हुईं। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी जय मां काली जगदम्बा ट्रस्ट ने बड़े पैमाने पर बड़ा पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया। इस वर्ष तीन दिवसीय बड़ा पूजा का आयोजन 25 से 27 मई तक किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि मनोकामना काली मंदिर में बड़ा पूजा के प्रति लोगों की अपार आस्था है। प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

मुख्य पूजा 26 मई को अहले सुबह 3 बजे से होगी। मां के भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 27 मई को मां काली को समर्पित जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। बैठक में मुख्य पुजारी रामेश्वर पासवान, अशोक सिंह, दिनेश सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, दीपू सिन्हा, जयंत राय, रानी जायसवाल, सुमित जायसवाल व सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।