कल्याणपुर डीएवी खुलने पर रैयत विस्थापित मोर्चा ने जताई खुशी
पिपरवार में डीएवी स्कूल कल्याणपुर के मुद्दे पर रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक हुई। स्कूल को जून से शुरू कराने पर खुशी जताई गई। मोर्चा ने 2015 से 2025 तक लगातार आंदोलन किया, जिसमें खदान बंदी और धरना...

पिपरवार, संवाददाता। डीएवी स्कूल कल्याणपुर के मुद्दे पर रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शनिवार को कल्याणपुर डीएवी परिसर में हुई। बैठक में मोर्चा पदाधिकारी,शिक्षा प्रेमी, बुद्धिजीवी,पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण शामिल होकर स्कूल खुलवाने की दिशा मे चलाए जा रहे आंदोलन की समीक्षा करते हुए जून माह से स्कूल चालू होने पर लोगों ने हर्ष जताया और एक- दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलायी। स्कूल चालू कराने को लेकर 2015 से लेकर 2025 तक रैयत विस्थापित मोर्चा ने लगातार आंदोलन एक दशक चलाया। आंदोलन के दौरान खदान बंदी,धरना-प्रदर्शन, एजेंडा मीटिंग, पत्राचार, ज्ञापन सौंपने,क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्तालाप आदि शामिल है। मोर्चा ने परियोजना से लेकर सीसीएल मुख्यालय, कोल इंडिया भारत सरकार तक इसका ध्यान आकर्षण कराया था।
संघर्ष के परिमाण स्वरुप सुखद परिणाम सामने आया। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, रामचंद्र उरांव, इदरीश अंसारी,हाजी जसीम, रमेश मुंडा, मो जुलफान, इंद्रजीत उरांव, दिरपाल भगत, सचिन पासवान, राहुल राम, फकीरा गंझू,सैफुललाह, बादशाह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।