गरीब बच्चों को दिखाया केशरी टू
रामगढ़ में समाजसेविका शीतल अग्रवाल ने 22 गरीब बच्चों को आइलैक्स सिनेमा हॉल में फिल्म केशरी टू दिखाया। ये बच्चे सरकारी स्कूल के कक्षा 6-10 के थे। बच्चों ने गरीबी के कारण सिनेमा देखने का सपना छोड़ दिया...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गरीब बच्चों को भी सिनेमा घर में फिल्म देखने का मन होता है, लेकिन गरीबी के कारण वे अपने मन को मार देते है। 22 गरीब बच्चों को थाना चौक स्थित आइलैक्स सिनेमा हॉल में समाजसेविका शीतल अग्रवाल ने फिल्म केशरी टू दिखलवाया। ये बच्चे विभिन्न सरकारी स्कूल के कक्षा 6-10 तक के थे। फिल्म देखकर बच्चों ने शीतल अग्रवाल को धन्यवाद दिया। बच्चों ने कहा कि गरीबी के कारण इतने महंगे सिनेमा हॉल में फिल्म देखना सोच भी नहीं सकते है। फिल्म देखकर बड़ा ही आनंद आया। हॉल पूर्णत: एसी था। हमलोगों को एसी में ठंड भी लग रहा था।
फिल्म केशरी टू देखकर देश के शहीदों की याद आ गई। उन्होंने देश के लिए अपना जीवन हस्ते-हस्ते निछावर कर दिया। मौके पर शीतल अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार का सामाजिक काम करने में मुझे आनंद आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।