Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWest Singhbhum Defeats Bokaro by 2 Wickets to Reach Finals in Thrilling Match

पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को हराया

चाईबासा में खेले गए सुपर डिवीजन के पहले मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अनामिका कुमारी की बेहतरीन गेंदबाजी (25/4) और चांदमुनी पूर्ति की शानदार बल्लेबाजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 16 April 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को हराया

चाईबासा, संवाददाता। अनामिका कुमारी की बेहतरीन गेंदबाजी (25/4) एवं चांदमुनी पूर्ति की शानदार बल्लेबाजी (38 नाबाद) की बदौलत मेजबान पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लिया। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सुपर डिवीजन के पहले मुकाबले में टॉस बोकारो के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सोमवार की रात हुई भारी बारिश के कारण मैच दो घंटे बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 36-36 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने निर्धारित 36 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। हालांकि बोकारो के आठ विकेट 97 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रिन्नी बर्मन ने 26 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर बोकारो को संकट से उबारा। बोकारो की ओर से आभा चौहान ने 30, कप्तान खुशबू कुमारी ने 19 एवं विजेता ने 17 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनामिका कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। कप्तान प्रियंका सवैयाँ को दो तथा इसरानी सोरेन एवं सीता सिंकु को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 31.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पश्चिम सिंहभूम की ओर से चांदमुनी ने पांच चौके की मदद से 38 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में रश्मि गुड़िया ने 32, अनामिका कुमारी ने 21 तथा कप्तान प्रियंका सवैयां ने 10 रनों का योगदान दिया। बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम की अनामिका को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक एवं जेएससीए महिला चयन समिति के सदस्य चरणजीत कौर ने संयुक्त रूप से प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें