Mamata Devi Lays Foundation Stone for PCC Road in Ramgarh Addressing Villagers Concerns कांग्रेस विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलांयास, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMamata Devi Lays Foundation Stone for PCC Road in Ramgarh Addressing Villagers Concerns

कांग्रेस विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलांयास

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सोमवार को नावाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा गांव से घंसीया नाला तक लगभग 88 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 13 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलांयास

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सोमवार को नावाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा गांवदेवती से घंसीया नाला तक लगभग 88 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इसमें जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल भी मौजूद थे। नेता द्वय ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफटी मद से करीब एक हजार मीटर कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए एकजूट रहें। अपनी समस्याओं को बेझिझक बताएं। ताकि सभी समस्याओं को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस से जुड़ें और क्षेत्र का विकास कराने में उनका साथ करें। उन्होंने डिजिटल सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल एप्प के माध्यम से आप कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि गांव के लोग पानी, सिंचाई, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।