Giddi Road Cell Committee Protests for Six Demands Including Increased Coal Offers रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGiddi Road Cell Committee Protests for Six Demands Including Increased Coal Offers

रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया

गिद्दी सी पीओ को 6 सूत्री मांग पत्र सौप कर पूरा करने की किया मांग गिद्दी सी रोड सेल संचालन समिति ने सोमवार को पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन और सभा किया। इ

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 28 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
रोड सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी रोड सेल संचालन समिति ने सोमवार को पीओ कार्यालय समक्ष प्रदर्शन और सभा किया। इसके बाद पीओ को 6 सूत्री मांग पत्र सौंप कर पूरा करने की मांग की। इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए रोड सेल संचालन समिति के नेताओ ने प्रबंधन से एक सप्ताह के अंदर उनकी मांग पूरा करने की मांग की। पीओ को सौंपे गए छह सूत्री मांग पत्र में लोकल सेल में ऑफर बढ़ाकर 50 हजार टन करने, लोकल सेल में लोडिंग के लिए प्रति दिन कम से कम 100 गाड़ी देने, लोडिंग स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने, कोयला की गुणवता में सुधार करने, रोड सेल की गाड़ी और पावर प्लांट की गाड़ी का कोटा अलग अलग देने और गाड़ी के पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग शामिल हैं। सभा की अध्यक्षता महेश ठाकुर और संचालन जैनुल अंसारी ने की। जबकि सभा को नंदकुमार महतो, हुकुमनाथ महतो, मो काजिम, गोपाल राम, ताज मोहम्मद, सैफुल हक, विनोद महतो, बबिल रैन आदि ने संबोधित किया। जबकि प्रदर्शन और सभा में महावीर महतो, जयनंदन, दिलीप सोरेन, कौलेश्वर राम, बिगू अंसारी, खेमनाथ महतो, धनु महतो, प्रितलाल महतो, मोजिम, गुंजा देवी, रश्मि देवी, कैली देवी, दशमी देवी, रेखा देवी,शीला देवी सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।