गोला में राशन के लिए 15 किलो मीटर का चक्कर लगाने को विवश हैं कार्डधारी
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड के साड़म पंचायत के जयंतिबेड़ा टोला के लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं। जंगल व पहाड़ के उपर बसे इस टोल

उरीमारी निज प्रतिनिधि अमन साहू गैंग ने पहली बार एनटीपीसी बड़कागांव के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की बात स्वीकार की है। 11 अप्रैल को पलामू में इस गैंग के सरगना अमन साहू की इनकाउंटर में मारे जाने के बाद लग रहा था कि गैंग की एनकाउंटर टूट गई है। पर गैंग ने 4-4 गोलीबारी की घटनाओं को स्वीकार कर सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजाद सिरकार आईडी से 14 मई की रात यह पोस्ट जारी किया गया है। इसमें बकायदे प्रेस विज्ञप्ति लिखकर पोस्ट किया गया है। इसमें स्वीकारा गया है कि 8 मार्च को हुई डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जिम्मेवारी लेता हूं।
वहीं 11 अप्रैल को पंडवा थाना क्षेत्र में अमानत नदी पुल के पास शाम में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी ली गई है। 20 अप्रैल को शिवालया कंस्ट्रक्शन के हूर साइट पर चली गोली की जिम्मेवारी ली गई है। इसके अलावा 9 मई को लातेहार में पारा इंडिया लिमिटेड एनएच 39 के फोरलेन निर्माण साइट पर, कुड़ु से उदयपुर तक फोरलेन निर्माण साइट पर गोलीबारी की जिम्मेवारी ली गई है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि अमन साहू को एक षड्यंत्र और साजिश के तहत मारा गया है। पर अमन साहू के विचारधारा को खतना नहीं कर सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।