Gang Acknowledges Murder of NTPC DGM Kumar Gaurav Amidst Rising Violence गोला में राशन के लिए 15 किलो मीटर का चक्कर लगाने को विवश हैं कार्डधारी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGang Acknowledges Murder of NTPC DGM Kumar Gaurav Amidst Rising Violence

गोला में राशन के लिए 15 किलो मीटर का चक्कर लगाने को विवश हैं कार्डधारी

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड के साड़म पंचायत के जयंतिबेड़ा टोला के लोगों को आज भी बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं। जंगल व पहाड़ के उपर बसे इस टोल

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
गोला में राशन के लिए 15 किलो मीटर का चक्कर लगाने को विवश हैं कार्डधारी

उरीमारी निज प्रतिनिधि अमन साहू गैंग ने पहली बार एनटीपीसी बड़कागांव के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की बात स्वीकार की है। 11 अप्रैल को पलामू में इस गैंग के सरगना अमन साहू की इनकाउंटर में मारे जाने के बाद लग रहा था कि गैंग की एनकाउंटर टूट गई है। पर गैंग ने 4-4 गोलीबारी की घटनाओं को स्वीकार कर सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजाद सिरकार आईडी से 14 मई की रात यह पोस्ट जारी किया गया है। इसमें बकायदे प्रेस विज्ञप्ति लिखकर पोस्ट किया गया है। इसमें स्वीकारा गया है कि 8 मार्च को हुई डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जिम्मेवारी लेता हूं।

वहीं 11 अप्रैल को पंडवा थाना क्षेत्र में अमानत नदी पुल के पास शाम में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेवारी ली गई है। 20 अप्रैल को शिवालया कंस्ट्रक्शन के हूर साइट पर चली गोली की जिम्मेवारी ली गई है। इसके अलावा 9 मई को लातेहार में पारा इंडिया लिमिटेड एनएच 39 के फोरलेन निर्माण साइट पर, कुड़ु से उदयपुर तक फोरलेन निर्माण साइट पर गोलीबारी की जिम्मेवारी ली गई है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि अमन साहू को एक षड्यंत्र और साजिश के तहत मारा गया है। पर अमन साहू के विचारधारा को खतना नहीं कर सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।