Educational Tour for Students of Saraswati Shishu Vidya Mandir Organized by KBP MPL केबीपी एमपीएल ने विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsEducational Tour for Students of Saraswati Shishu Vidya Mandir Organized by KBP MPL

केबीपी एमपीएल ने विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

कोतरे बसंतपुर पचमो माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 87 विद्यार्थियों का भगवान बिरसा जैविक उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण कराया। सीओओ एल प्रणय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 May 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
केबीपी एमपीएल ने विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

केदला, निज प्रतिनिधि। कोतरे बसंतपुर पचमो माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (केबीपी एमपीएल) के सीएसआर मद से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बसंतपुर के विद्यार्थियों को शनिवार को भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी का शैक्षणिक भ्रमण कराया। इस भ्रमण कार्यक्रम में 87 छात्र-छात्राएं एवं छह शिक्षक के अलावे 22 अभिभावक शामिल थे। इस संबंध में कंपनी के सीओओ एल प्रणय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन्यजीवों के प्रति जागरुकता लाना एवं प्रकृति के बारे में रुचि विकसित करना था। उन्होंने बच्चों को अपनी सोच को बृहत करने पर बल दिया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बाहरी दुनिया से संपर्क भी बच्चों के ज्ञाण के लिए अति आवश्यक है।

इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत का सबसे बड़े तितली पार्क एवं मछली घर का भी भ्रमण किया इन सभी स्थलों को देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए और इन सभी जीव जंतु के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निदेशक सुरेंद्र कुमार महतो ने कंपनी को यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर सीएसआर के डीजीएम विजय तिवारी, सामू महतो, तनुश्री सरकार, रिया मंडल, नीलाद्री शेखर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।