अब पुन: पटना के लिए रात 10:10 बजे रवाना होगी पलामू एक्सप्रेस
बरकाकाना से पटना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस अब डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 10:05 बजे पहुंचेगी और 10:10 बजे रवाना होगी। सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों से ट्रेन का समय बदला गया है, जिससे यात्रियों को...

मेदिनीनगर, संवाददाता। बरकाकाना से चलकर पटना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पुन: रात 10:05 में आएगी और सवारियों के सवार होने के बाद 10:10 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। पलामू संसदीय संसदीय के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। पलामू एक्सप्रेस अब भी जिले के निवासियों ने लिए पटना आने-जाने के लिए प्रमुख ट्रेन बनी हुई है। परंतु पटना के लिए जाने के दौरान डालटनगंज स्टेशन पर इसके पहुंचने का समय मध्य रात में कर दिए जाने से आम यात्री परेशान थे और सांसद विष्णु दयाल राम तत्काल पहल करने के लिए अनुरोध कर रहे थे। सांसद ने आम जनता की परेशानियों को निकट से महसूस करते हुए भरपूर प्रयास किय फलस्वरुप पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का बरकाकाना से पटना की यात्रा में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात में आगमन का समय पुन: 10:05 कर दिया गया है। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में यह ट्रेन रात 12:30 बजे आकर एवं 12:35 में प्रस्थान कर रही थी। सांसद ने मंडल संसदीय बैठकों में उठाने के अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का समय सारणी में परिवर्तन करने का अनुरोध किया था। रेलवे बोर्ड ने समय-सारणी में बदलाव करते हुए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सांसद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।