Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूCleanliness Campaign in Vishrampur Awareness Drive for Students

विश्रामपुर में हुआ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

विश्रामपुर नगर परिषद ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान चलाया। जनता उच्च विद्यालय और रेड रोज पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के लाभ बताए गए। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 19 Sep 2024 05:55 PM
share Share

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद की ओर से गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जनता उच्च विद्यालय और रेड रोज पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उसके लाभ बताया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत ने शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में शामिल करने की जरूरत है। सप्ताह में दो घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि न खुद गंदगी करें और न ही दूसरों को करने दें। यह शहर आपका है, वार्ड, गांव और हर घर साफ रहेगा तभी बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। कार्यक्रम में नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, अनिल गुप्ता, सुबोध केशरी, दीपक कुमार, राजेश प्रसाद, राजन पांडेय, आनंद कुमार, संदीप कुमार मौर्या, रमेश कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, कमलेश चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें