Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूAwareness Campaign Launched for EVM and VVPAT in Palamu District Ahead of 2024 Elections

जागरूकता रथ को किया रवाना

पलामू जिले में उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग के साथ उपायुक्त शशि रंजन ने पांच जागरूकता रथ रवाना किए। ये रथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रचार-प्रसार करेंगे। सभी मतदान केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 19 Sep 2024 05:55 PM
share Share

मेदिनीनगर। पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग के साथ समाहरणालय परिसर से पांच जागरूकता रथ को रवाना किया। जिले में ईवीएम और वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत डेमोंसट्रेशन वैन तैयार किया गया है। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिये इन जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं को दी जाएगी। सभी हाट बाजार अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को ईवीएम के प्रति जागरूक किया जायेगा। पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर समाहरणालय एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में भी स्थापित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें