Villagers in Lohardaga Struggle with Power Outage and Water Shortage पहाड़ी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को सांसद गंभीर- आलोक साहू, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsVillagers in Lohardaga Struggle with Power Outage and Water Shortage

पहाड़ी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को सांसद गंभीर- आलोक साहू

लोहरदगा के देवदरिया पंचायत के छह गांवों में एचएटीबी केबल खराब होने के कारण ग्रामीण 15 दिनों से अंधेरे में हैं। सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात के बाद उनके सचिव ने केबल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 19 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
पहाड़ी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को सांसद गंभीर- आलोक साहू

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड के अंतर्गत देवदरिया पंचायत के छह गांवों में एचएटीबी केबल खराब हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात कर जल्द से जल्द खराब केबल को बदलने की मांग की थी। सांसद के निर्देश पर उनके निजी सचिव आलोक कुमार साहू देवदरिया पंचायत पहुंचकर खराब हुई एचएटीबी केबल का निरीक्षण किया। इस दौरान जोबांग गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में पेयजल की घोर किल्लत है। नल जल योजना के तहत 10-12 स्थानों पर लगा जलमीनार अभी तक चालू नहीं हुआ है।

इसी प्रकार पंचायत भवन के सामने जल मीनार कई वर्षों से खराब पड़ा है। उत्तर तलसा, तलसा, छोटकी लावादाग खरचा, लावादाग, खड़िया सहित अनेक गांव में जलमीनार खराब हैं। उन्हें बनाने की पहल का आग्रह किया गया। बहावार से बरपानी तक पांच किलोमीटर पीसीसी सड़क स्वीकृत हो गयी है, लेकिन वन विभाग से एक वर्षों से एनओसी नहीं मिला है। लावादाग से जमुनिया पानी जाने वाले पथ में बगडेरवा नदी पर पुलिया का निर्माण करने सहित अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए सांसद से समस्याओं का निदान शीघ्र करने की मांग ग्रामीणों ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।