Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारMobile EVM Demonstration Vans Launched in Latehar to Educate Voters

डीसी ने ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लातेहार में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीसी गरिमा सिंह ने 04 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया। ईवीएम और वीवी पैट मशीनों के माध्यम से आगामी चुनाव के लिए जानकारी प्रदान की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 19 Sep 2024 06:54 PM
share Share

लातेहार। जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से डीसी गरिमा सिंह ने 04 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान समाहरणालय में ई वीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया, ताकि लोगों को जागरुक किया जा सकें। ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन डिमोंस्ट्रेशन के माध्यम से आगामी चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। 02 जागरूकता वाहन के माध्यम से 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र व 02 जागरूकता वाहन के माध्यम से 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घूम घूम कर ई वीएम विवि पैट तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान डीसी ने बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से 04 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया है। डिमोंस्ट्रेशन वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने और मतदाता जागरूकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी। जागरूकता रथ लातेहार अनुमंडल, महुआडांड अनुमंडल अंतर्गत गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा कि कैसे इवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें